पुलिस ने फरार चल रहे आरोपी को किया गिरफ्तार
ऋषिकेश में कोतवाली पुलिस ने लूट के मामले में फरार चल रहे आरोपी को गिरफ्तार किया है। इस मामले में पुलिस ने पांच लोगों को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था।
ऋषिकेश, [जेएनएन]: कोतवाली पुलिस ने पांच माह पूर्व सर्राफा कारीगर से हुई लूट के मामले में फरार चल रहे आरोपी को गिरफ्तार किया है।
उल्लेखनीय है कि 12 अक्टूबर 2016 को बाइक सवार बदमाशों ने सहारनपुर के एक सर्राफा कारोबारी के कारीगर को गोली मार दी थी। घायल कारीगर से बाइक सवार तीन बदमाश सोने व चांदी के जेवरात लूटकर फरार हो गए थे।
इस मामले में पुलिस ने पांच लोगों को गिरफ्तार किया था, जबकि एक आरोपी अनस खान पुत्र तजाउद्दीन निवासी बोधगया बिहार फरार चल रहा था। पुलिस ने रविवार को आरोपी अनस को उसके रिश्तेदार के घर अलीगढ़ से धर दबोचा। अनस पर ढाई हजार रुपये इनाम भी रखा गया था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।