घर लौट रहे युवक पर चाकू से हमला, लूटी नगदी
उधमसिंह नगर जिले के रुद्रपुर में बीती रात बदमाशों ने घर लौट रहे पिता-पुत्र पर हमला बोल दिया और नगदी लूट दी। विरोध करने पर बदमाशों ने पुत्र पर चाकू से घायल कर दिया।
रुद्रपुर, [जेएनएन]: शुक्रवार को ठेला लेकर घर लौट रहे पिता-पुत्र पर दो बदमाशों ने हमला कर दिया। बदमाशों ने नगदी छीन ली। विरोध करने पर युवक पर बदमाशों ने चाकू से हमला कर दिया। इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पुलिस के अनुसार, श्रवण कुमार निवासी गंगापुर रुद्रपुर अपने पिता मदन राम के साथ सिडकुल आनंदपुर मार्ग पर ठेला लगाकर पकोड़े बेचकर परिवार की गुजर बसर करता है।
शुक्रवार रात वह काम निपटा कर घर लौट रहा था।
देर रात बाइक सवार दो लोगों ने उनकों घेर कर हमला कर दिया। श्रवण के विरोध पर बदमाशों ने उस पर चाकू से हमला कर दिया। उसको गंभीर हालत में भर्ती कराया गया। उसकी हालत चिंताजनक बनी हुई है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।