गालीगलौज करने से टोका तो कर दिया चाकू से वार
नैनीताल में गालीगलौज कर रहे युवक को टोकना एक युवक को भारी पड़ गया। आरोपी ने चाकू से हमला कर युवक को घायल कर दिया।
नैनीताल, [जेएनएन]: नामकरण पार्टी के दौरान गालीगलौज कर रहे युवक को टोका तो उसने चाकू से हमला बोल दिया, जिससे एक युवक जख्मी हो गया। बीडी पांडे अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद उसे हल्द्वानी रेफर कर दिया गया। घायल युवक की तहरीर के आधार पर पुलिस ने नामजद रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
मल्लीताल अमरायल होटल निवासी विनीत रावत पुत्र रवींद्र रावत ने गुरुवार को मल्लीताल कोतवाली में तहरीर दी। विनीत के अनुसार 17 जनवरी की रात दस बजे उनके भतीजे की नामकरण पार्टी थी। महिला संगीत चल रहा था, तभी घर के पास एक लड़का गालीगलौज कर रहा था। गंदी-गंदी गालियों से महिलाओं का समीप रहना मुश्किल हो गया था। वह पास गया तो देखा कि वह समीप ही निवासी मोहित धपोला है।
यह भी पढ़ें: पति की प्रेमिका पर आगबबूला हुई पत्नी, सरे बाजार चाकू लेकर दौड़ाया
उससे गाली करने से रोका तो उसने चाकू से उस पर हमला बोल दिया। इससे उसके जबड़े व जीभ पर गंभीर चोट लग गई और वहीं गिर पड़ा। लहूलुहान हालत में परिजनों ने उसे बीडी पांडे अस्पताल पहुंचाया। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद हल्द्वानी रेफर कर दिया। हल्द्वानी में निजी अस्पताल में उपचार कराया। विनीत के अनुसार चोट की वजह से वह बोल भी नहीं पा रहा है। सीओ विजय थापा ने भी कोतवाली पहुंचकर मामले की जानकारी लेकर मुकदमा दर्ज करने के निर्देश दिए।
यह भी पढ़ें: पत्नी और ससुर पर चाकू से हमले के बाद युवक ने खुद को मारी गोली
कोतवाल अरुण कुमार ने बताया कि नामजद मोहित के खिलाफ धारा-307, 325 व 504 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। जांच एसआइ कश्मीर सिंह को सौंपी गई है। आरोपी की गिरफ्तारी के प्रयास शुरू कर दिए गए हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।