पीके ने संभाली वाराणसी में सोनिया के रोड शो की कमान
कांग्रेस के रणनीतिकार प्रशांत किशोर कल देर रात प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में पहुंचे।वाराणसी में सोनिया गांधी के रोड शो को लेकर कांग्रेस काफी संजीदा है।

वाराणसी (जेएनएन)। कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के दो अगस्त को वाराणसी में होने वाले रोड शो की कमान पार्टी के उत्तर प्रदेश में रणनीतिकार प्रशांत किशोर (पीके) ने संभाल ली है। प्रशांत किशोर ने आज वाराणसी में पार्टी के नेताओं के साथ बैठक भी की।
उत्तर प्रदेश में कांग्रेस के रणनीतिकार प्रशांत किशोर कल देर रात प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में पहुंचे। आज सुबह ही प्रशांत किशोर ने विधायक अजय राय के साथ छावनी परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष शैलेंद्र सिंह, एमएलसी राजेशपति त्रिपाठी और प्रदेश उपाध्यक्ष व पूर्व सांसद राजेश मिश्रा के साथ होटल में गोपनीय बैठक की और गहन मंथन किया। काफी देर तक चली इस बैठक में रोड शो पर चर्चा हुई।
यह भी पढ़ें- गंगा ही नहीं, विकास पर भी PM को उनके संसदीय क्षेत्र में घेरेंगी सोनिया
इसके बाद इन सभी लोगों ने कांग्रेस कार्यालय, मैदागिन में जिला और महानगर इकाई में पदाधिकारियों और पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करने की। बैठक के बाद कार्यकर्ताओं से मिले फीडबैक के आधार पर पीके रोड शो के मार्ग और इसमें भाग लेने वाले कार्यकर्ताओं के बारे में निर्णय पर अंतिम मुहर लगाएंगे।
यह भी पढ़ें- सोनिया के निर्वाचन को चुनौती देने वाली याचिका खारिज
उल्लेखनीय है कि वाराणसी में सोनिया गांधी के रोड शो को लेकर कांग्रेस काफी संजीदा है। पार्टी ने पूरी ताकत झोंक दी है। इसे लेकर पार्टी के राष्ट्रीय नेता भी पहुंचने लगे हैं। पूर्व केंद्रीय मंत्री सलमान खुर्शीद ने कल से ही वाराणसी में डेरा डाल दिया है। वह अब दो अगस्त तक यहां जमे रहेंगे।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।