Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गंगा ही नहीं, विकास पर भी PM को उनके संसदीय क्षेत्र में घेरेंगी सोनिया

    By kishor joshiEdited By:
    Updated: Fri, 29 Jul 2016 01:49 AM (IST)

    कांग्रेस ने मोदी सरकार को को घेरने का कार्यक्रम तय किया है जिसके तहत सोनिया गांधी दो अगस्त को वाराणसी में एक रोड शो में भाग लेंगी।

    Hero Image

    वाराणसी (जेएनएन)। कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी दो अगस्त को बनारस में होंगी। स्थानीय इकाई ने रोड शो का कार्यक्रम तय किया है लेकिन इसके बहाने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र में केंद्र सरकार को घेरने की तैयारी की गई है। रोड शो को जनसंपर्क यात्रा का नाम दिया गया है। इसमें कांग्रेस अपनी ताकत का प्रदर्शन करने के साथ बनारस के विकास पर केंद्र सरकार को कटघरे में खड़ा करेगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रोड शो के दौरान जनता के बीच सोनिया गांधी होंगी। वह सवाल भी पूछेंगी। सूत्र बताते हैं कि सोनिया का जनता से एक ही सवाल होगा कि 27 साल पहले का बनारस व अब के बनारस में क्या अंतर आया और विकास की कसौटी पर कौन सा कार्यकाल बेहतर था। गंगा आरती का कार्यक्रम इसीलिए रखा गया है कि जिस मां गंगा की सफाई के लिए नमामि गंगे योजना प्रारंभ की गई, दो साल के दौरान उसके तहत बनारस में कोई काम न होना, प्रमुख मुद्दा होगा।

    पढ़ें- अगले महीने होगी राहुल गांधी की ताजपोशी, कांग्रेस को मिलेगा नया नेतृत्व

    कांग्रेस अध्यक्ष गंगा पर केंद्र सरकार को घेरने के लिए संकट मोचन मंदिर के महंत प्रोफेसर विश्र्वंभरनाथ मिश्र से भी मुलाकात करेंगी। गंगा की सफाई के लिए तत्कालीन प्रधानमंत्री राजीव गांधी ने 14 जून 1986 को गंगा कार्ययोजना की शुरुआत राजेंद्र प्रसाद घाट पर जब की थी। उस समय उनके साथ मौजूद रहीं सोनिया अब इसको लेकर मोदी को कठघरे में खड़े करने की तैयारी में हैं। विश्र्वंभरनाथ मिश्र के आवास पर सोनिया से कई और पर्यावरण वैज्ञानिक भी मिलेंगे।

    2004 में भी किया था रोड शो

    2004 में सोनिया गांधी ने बनारस से रोड शो शुरू किया और मीरजापुर तक गई थीं। कहने को वह शहरी सीमा से ही गुजरीं लेकिन शहरियों के बीच इसको लेकर उत्साह जबरदस्त था। 2007 के चुनाव में बेनियाबाग के मैदान में जनसभा करने आई थीं।

    पढ़ें- कांग्रेस में गांधी परिवार को विशेष स्थान देने के एतिहासिक कारण