Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बुलंदशहर में सेक्स रैकेट : रंगरेलियां मनाते आठ गिरफ्तार

    By Dharmendra PandeyEdited By:
    Updated: Wed, 04 May 2016 10:27 AM (IST)

    बुलंदशहर में कल दिन में एक बड़ा सेक्स रैकेट पकड़ा गया। पुलिस ने जब छापा मारा तो कमरों में पांच लड़कियां व तीन लड़के बेहद आपत्तिजनक स्थिति में मिले। इन सभी को गिरफ्तार कर लिया गया। इनके साथ पुलिस ने मौके से होटल के मैनेजर को भी गिरफ्तार किया।

    Hero Image

    लखनऊ। बुलंदशहर में कल दिन में एक बड़ा सेक्स रैकेट पकड़ा गया। पुलिस ने जब छापा मारा तो कमरों में पांच लड़कियां व तीन लड़के बेहद आपत्तिजनक स्थिति में मिले। इन सभी को गिरफ्तार कर लिया गया। इनके साथ पुलिस ने मौके से होटल के मैनेजर को भी गिरफ्तार किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस कल दोपहर दुष्कर्म के एक मामले की जांच करने चांदपुर रोड पर पैराडाइज होटल पहुंची। इस दौरान उन्हें कुछ संदिग्ध गतिविधियां दिखीं। इस पर उन्होंने होटल का रजिस्टर चेक किया। मात्र एक दंपती को छोड़कर अन्य किसी के बारे में कोई ब्यौरा दर्ज ही नहीं था। इस पर पुलिस ने कमरों को खुलवा कर देखा। इनमें से कुछ में युवक व युवतियां बेहद आपत्तिजनक स्थिति में पाए गए। उनके पास से पोर्न वीडियो, शराब, अश्लील साहित्य के साथ कंडोम भी मिला। पुलिस ने पांच युवतियों और तीन युवकों को हिरासत में ले लिया। पुलिस का कहना है कि पूछताछ में युवतियों ने स्वीकार किया कि वह देह व्यापार में लिप्त हैं। वहीं तीनों युवकों में से एक युवक अपने आपको होटल का कर्मचारी बताता रहा, लेकिन पुलिस का कहना है कि युवक भी इसी धंधे में शामिल है। उसके पास होटल के कर्मचारी होने का कोई प्रमाण नहीं मिल सका।

    पुलिस तीनों युवकों को गिरफ्तार कर नगर कोतवाली ले आई और वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने उनसे पूछताछ की। पुलिस यह जानकारी करने में जुटी है कि यहां किन-किन लोगों का आना-जाना होता है। नगर कोतवाल आरके सिंह ने बताया कि पकड़ी गई युवतियों को मजिस्ट्रेट के यहां पेश किया जाएगा, जबकि युवकों के विरुद्ध मुकदमा लिखकर उन्हें जेल भेजा जा रहा है। पुलिस ने युवकों की पहचान सचिन पुत्र ऋषिपाल निवासी डीएम रोड, मोहित पुत्र विजय निवासी गांव जकैता शिकारपुर व आरिफ पुत्र शेखान निवासी मोहल्ला देवीपुरा के रूप में की है। सचिन, पैराडाइज होटल का मैनेजर है। मोहित और आरिफ ग्राहक हैं। होटल मालिक अखिलेश को भी मुल्जिम बनाया गया है। अब अखिलेश की तलाश में पुलिस दबिश दे रही है। एसएसपी पीयूष श्रीवास्तव का कहना है कि सेक्स रैकेट पुलिस ने पकड़ा है। संबंधितों के विरुद्ध कार्रवाई की जा रही है। इस बाबत छापामार अभियान भी चलेगा।

    पुलिस की जांच में यह भी पता चला है कि इसी पेराडाईज होटल में कुछ दिन पहले किशोरी के साथ हुए रेप में होटल संचालक ने आरोपी रेपिस्ट को किराये पर कमरा भी उपलब्ध कराया था। लोगों ने बताया कि इस होटल को खुले हुए महज एक साल हुए है, लेकिन जब से यह होटल खुला है यहां पर लड़के और लड़कियों का आना जाना लगा रहता है। यहां पर रात तक लड़कियां आती और जाती थी।