Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जौनपुर, बलिया, गाजीपुर व संतकबीर नगर के शहीदों का अंतिम संस्कार

    By Ashish MishraEdited By:
    Updated: Tue, 20 Sep 2016 07:53 PM (IST)

    उड़ी स्थित आर्मी बेस कैंप पर हुए आतंकी हमले में उत्तर प्रदेश के शहीद चार जवानों के पार्थिव शरीर को मंगलवार को अंतिम विदाई दी गई। इस दौरान शहीद जवानों के अंतिम दर्शन के लिए लोग उमड़ पड़े।

    Hero Image

    लखनऊ (जेएनएन)। कश्मीर के उड़ी स्थित आर्मी बेस कैंप पर हुए आतंकी हमले में उत्तर प्रदेश के शहीद चार जवानों के पार्थिव शरीर को मंगलवार को अंतिम विदाई दी गई। इस दौरान शहीद जवानों के अंतिम दर्शन के लिए लोग उमड़ पड़े। वाराणसी के बाबतपुर एयरपोर्ट से सोमवार रात जौनपुर व गाजीपुर के दो शहीदों के पार्थिव शरीर उनके गांव पहुंचते ही कोहराम मच गया। देर रात गमगीन माहौल में उनका अंतिम संस्कार किया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जौनपुर, बलिया, गाजीपुर व संतकबीर नगर के शहीदों का अंतिम संस्कार

    बाबतपुर एयरपोर्ट से शेष चार जवानों के पार्थिव शरीर काशी हिंदू विश्वविद्यालय की मच्र्युरी में रखे गए थे। इनमें संत कबीर नगर के गणेश शंकर, बलिया के लांस नायक आरके यादव, भोजपुर (बिहार) के हवलदार अशोक कुमार सिंह व आरा, कैमूर (बिहार) के राकेश कुमार सिंह शामिल थे। सुबह करीब छह बजे मच्र्युरी से जवानों के पार्थिव शरीर उनके घरों के लिए रवाना किया गया। इस दौरान पुलिस व सेना के जवानों ने श्रद्धांजलि दी।

    सोच-विचार के बाद होगी पाकिस्तान स्थित आतंकवादी कैंपों पर कार्रवाई: रिजीजू
    गम, गर्व और गुस्सा : जौनपुर में सोमवार देर रात हर ओर गम और गुस्सा दिख रहा था। तिरंगे से लिपटे देश के अमर सपूत राजेश सिंह की शवयात्रा रामघाट स्थित गोमती नदी के तट पर पहुंची। घाट पर सन्नाटे के बीच नौजवानों का सब्र टूटा और भारत माता की जय, शहीद राजेश सिंह अमर रहें, के गगनभेदी नारे लगाने लगे। पिता राजेंद्र सिंह ने अपने कलेजे के टुकड़े को मुखाग्नि दी। इससे पहले पिता और भाइयों ने अंतिम दर्शन कराने का आग्रह किया मगर सेना के अफसर तैयार न हुए। काफी अनुरोध पर सैन्य अफसरों ने ताबूत से देह को बाहर निकलवाया। अंतिम संस्कार के बाद ताबूत को अलग से जलाया गया।

    उड़ी हमला: भारत को जर्मनी का खुला समर्थन, पाक के खिलाफ करो कार्रवाई
    गाजीपुर में हजारों ने दिया कांधा : गाजीपुर में शहीद हरेंद्र यादव की शव यात्रा में हजारों लोग उमड़ पड़े। नम आंखों से लोग श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे थे। पाक पोषित आतंकवाद के प्रति गुस्सा भी चरम पर दिखा। श्मशानघाट पर जब पिता केदार यादव ने मुखाग्नि दी तो लोगों की आंखें नम हो गईं।
    शहीद राजेश का अंतिम संस्कार : बलिया निवासी शहीद राजेश यादव का अंतिम संस्कार मंगलवार को भड़सर गंगा घाट पर पूरे राजकीय सम्मान से किया गया। इससे पूर्व शहीद का पार्थिव शरीर जैसे ही उसके पैतृक गांव दुबहड़ डेरा पहुंचा, पूरा गांव करुण क्रंदन से गूंज उठा। लोगों ने उनकी शहादत को गर्व बताते हुए प्रधानमंत्री से इस घटना का बदला लेने की बात कही। मुखाग्नि बड़े भाई श्रीभगवान ने दी।
    लगे पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे : संतकबीरनगर के घूरापाली गांव निवासी सेना के जवान गणेश शंकर यादव के पार्थिव शरीर का अंतिम संस्कार किया गया। गोरखपुर के सहजनवां क्षेत्र के सिसई घाट पर हजारों लोगों की मौजूदगी में उनके मासूम बेटे आकृति ने मुखाग्नि दी। मासूम बेटे को पिता की चिता में अग्नि देते देखा सभी भावुक हो गए। लोगों ने भारत माता की जय और पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाकर अपने सपूत को अंतिम विदाई दी। इस दौरान मुख्यमंत्री के प्रतिनिधि के रूप में चिकित्सा शिक्षा राज्यमंत्री राधेश्याम सिंह, भाजपा सांसद शरद त्रिपाठी मौजूद रहे।