Move to Jagran APP

Triple Talaq-शरीयत में कोई दखलअंदाजी बर्दाश्त नहीं : मौलाना कासिम

दारुल उलूम देवबंद के मौलाना कासिम ने कहा तीन तलाक शरीयत और इस्लाम का मामला है। अदालत और सांसद इन मामले में दखल न दें।

By Dharmendra PandeyEdited By: Published: Tue, 22 Aug 2017 04:17 PM (IST)Updated: Wed, 23 Aug 2017 08:14 AM (IST)
Triple Talaq-शरीयत में कोई दखलअंदाजी बर्दाश्त नहीं : मौलाना कासिम

सहारनपुर (जेएनएन)। एक ही बार में तीन तलाक के मामले में सुप्रीम कोर्ट के छह महीने के रोक लगाने के फैसले पर बरेली के आला हजरत के साथ ही सहारनपुर के देवबंद दारुल उलूम भी विरोध में है। सुप्रीम कोर्ट ने तीन तलाक पर छह महीने की रोक लगाने के साथ पांच में से तीन जजों ने तीन तलाक को असंवैधानिक करार दिया है। 

loksabha election banner

बेहद संवेदनशील मुद्दे पर बरेली के आला हजरत के बाद देवबंद के दारूल उलूम की राय बेहद जुदा है। फैसले पर भी विरोध देखने को मिल रहा है। दारुल उलूम देवबंद के मौलाना कासिम ने कहा तीन तलाक शरीयत और इस्लाम का मामला है। अदालत और सांसद इन मामले में दखल न दें। उनका कहना है कि तीन तलाक के मामले में तब्दीली नहीं की जा सकती है। यह इंसानों का बनाया हुआ मसला नहीं है। कुरान और हदीस का मामला है। दारुल उलूम के कुलपति मौलाना कासिम ने कहा कि शरीयत में जरा भी दखलअंदाजी बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड जो फैसला लेगा वही माना जायेगा। मजहबी मसले में अदालतें दखल न दें। उन्होंने कहा कि तीन तलाक पर कानून बनाने से पहले सोचना चाहिए। 

सुप्रीम कोर्ट का फैसला 

जस्टिस जे. एस. खेहर ने कहा- संसद को तीन तलाक के मामले को देखना चाहिए। केंद्र सरकार जब तक कोई कानून नहीं लाएगा, तीन तलाक बरकरार रहेगा। सुप्रीम कोर्ट ने फैसला सुनाते हुए कहा कि केंद्र सरकार संसद में कानून बनाए। अगर तीन तलाक में नहीं बनाया गया कानून तो रोक रहेगी बरकरार।

यह भी पढ़ें: शरीयत में दखल देने वाला सुप्रीम कोर्ट का फैसला कुबूल नहीं : आला हजरत

चीफ जस्टिस ने कहा कि राजनीतिक दल अपनी राजनीतिक मतभेदों को अलग रखकर केंद्र सरकार को तीन तलाक पर कानून बनाने में सहयोग करें। जस्टिस खेहर ने कहा तलाक-ए-बिद्दत अनुच्छेद 14, 15, 21 और 25 का उल्लंघन नहीं है। यह भी कहा कि तलाक-ए-बिद्दत सुन्नी समुदाय की 1000 वर्ष पुरानी आतंरिक परंपरा है।

यह भी पढ़ें: आजम खां ने कहा-सुप्रीम कोर्ट का सम्मान, उलेमाओं की राय से बने कानून

न्यायमूर्ति नरीमन, ललित और कुरियन ने कहा कि ट्रिपल तलाक असंवैधानिक है। इससे मुस्लिम महिलाओं के अधिकारों का उल्लंघन होता है। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि आज, अभी और इसी वक्त से तीन तलाक खत्म।

यह भी पढ़ें: लखनऊ में तीन तलाक पर धर्म गुरुओं ने सुप्रीम कोर्ट के फैसले को सराहा

जस्टिस कुरियन ने कहा तीन तलाक इस्लाम का जरूरी हिस्सा नहीं है। इन मामलों में अनुच्छेद 25 का संरक्षण नहीं मिल पाता है।

यह भी पढ़ें: सहारनपुर में बढ़ा दी गई अतिया साबरी के घर की सुरक्षा

न्यायमूर्ति ने तीन तलाक पर फैसला सुनाते हुए कहा 1934 एक्ट का हिस्सा है। जिसे संवैधानिक कसौटी पर कसा जाना चाहिए।

यह भी पढ़ें: मुस्लिम मतावलंबी हिंदुओं को अपना पूर्वज मानें: डॉ. सुब्रमण्यम स्वामी

चीफ जस्टिस ने अनुच्छेद 142 के तहत देशभर में तीन तलाक पर फिलहाल 6 महीने के लिए तीन तलाक पर रोक लगा दी है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.