Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    सहारनपुर में बढ़ा दी गई अतिया साबरी के घर की सुरक्षा

    By Dharmendra PandeyEdited By:
    Updated: Tue, 22 Aug 2017 02:13 PM (IST)

    तीन तलाक पर आज सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने पर अतिया साबरी के घर की सुरक्षा बढाई गई है। अतिया साबरी आज सुबह ही भाई के साथ सुप्रीम कोर्ट की कार्यवाही देखने नई दिल्ली चली गई थीं।

    सहारनपुर में बढ़ा दी गई अतिया साबरी के घर की सुरक्षा

    सहारनपुर (जेएनएन)। तीन तलाक के मामले को सुप्रीम कोर्ट की दहलीज तक लाने वाली अतिया साबरी के घर की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। सुप्रीम कोर्ट में आज के छह महीने तक तीन तलाक पर रोक लगाने के फैसले के बाद से ही सहारनपुर में गहमा गहमी है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तीन तलाक पर आज सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने पर अतिया साबरी के घर की सुरक्षा बढाई गई है। अतिया साबरी आज सुबह ही भाई के साथ सुप्रीम कोर्ट की कार्यवाही देखने नई दिल्ली चली गई थीं। सहारनपुर की आतिया साबरी के पति ने कागज पर तीन तलाक लिखकर उससे रिश्ता तोड़ लिया था। उनकी शादी 2012 में हुई थी। उनकी दो बेटियां भी हैं। अतिया का आरोप था कि लगातार दो बेटियां होने से नाराज उनके शौहर और ससुर उन्हें घर से निकालना चाहते थे। उन्हें दहेज के लिए भी परेशान किया जाता था।

    सहारनपुर के आली, तेलीवाला चौक सहारनपुर की अतिया साबरी पुत्री मजहर हसन का निकाह 25 मार्च 2012 को हरिद्वार के जसोधरपुर गांव निवासी वाजिद अली पुत्र सईद अहमद से हुआ था। दो बेटियां होने पर पति ने शादी के पौने दो साल बाद ही तलाक दे दिया था। अतिया के मुताबिक, पति और ससुर उसकी दूसरी बेटी सना को गर्भ में ही मारना चाहते थे। अतिया के ससुर सईद अहमद समाजवादी पार्टी के नेता भी हैं। अतिया का कहना था कि दारुल उलूम ने भी तलाक को वैध बताने से पहले उसका पक्ष नहीं जाना और न ही सहमति ली गई। इस मामले में नियमानुसार बिना सहमति तलाक नहीं दिया जा सकता।

    अतिया को भी फंसाने की साजिश

    तीन तलाक मामले को सुप्रीम कोर्ट ले जाने वाली महिला अतिया साबरी को फंसाने की भी साजिश रची गई। उसके नाम से फर्जी बैंक एकाउंट खोलकर चेक जारी किए गए। पिछले साल ससुरालियों ने अतिया को फंसाने के लिए पंजाब नेशनल बैंक निरंजनपुर में उसके नाम का फर्जी खाता खोलकर चेक बुक ली। अफजाल, शरीफ और समीर नामक व्यक्तियों को क्रमश: 4 लाख, 4.5 लाख व 2.5 लाख के चेक जारी कर दिए। चेक डिसऑनर होने पर उन्होंने अतिया को नोटिस दिए तो मामला अतिया के संज्ञान में आया। इसके बाद अतिया ने पति वाजिद, ससुर सईद, सास मेहराज व बैंक के शाखा प्रबंधक विनोद के अलावा चेक लेने वाले अफजाल, शरीफ व समीर के खिलाफ लक्सर कोतवाली में षडय़ंत्र रचने तथा धोखाधड़ी करने की धारा में मुकदमा पंजीकृत कराया था। दो महीने पहले पुलिस ने इसी मामले में वाजिद व सईद हसन को जेल भेज दिया था। पिछले दिनों को आरोपी शरीफ अहमद पुत्र बारू निवासी कुन्हारी तथा अफजाल अहमद पुत्र शरीफ अहमद निवासी जसोद्दरपुर ने लक्सर एसीजेएम कोर्ट में आत्मसमर्पण किया था। 

    फरवरी से सुप्रीम कोर्ट में शुरू हुई थी सुनवाई 

    मामले में उन्होंने केंद्र सरकार के तीन मंत्रालयों और दारुल उलूम देवबंद को पार्टी बनाया था। सुप्रीम कोर्ट में याचिका स्वीकार होने के बाद इसी 15 फरवरी से केस की सुनवाई शुरू हुई थी। अतिया साबरी के निकाह के तीन साल बाद पति वाजिद ने कागज पर तीन तलाक लिखकर उससे संबंध तोड़ लिए थे। याचिकाकर्ता अतिया साबरी के मुताबिक, निकाह और तलाक के वक्त पति-पत्नी की सहमति जरूरी है। मगर पति ने उसकी सहमति नहीं ली गई। दारुल उलूम देवबंद के तीन उलेमाओं ने भी तलाक को वैध बताने से पहले उसका पक्ष तक जानने की कोशिश नहीं की।

    ऐसे में पूरी तलाक प्रक्रिया को गलत ठहराते हुए इसके खिलाफ आठ जनवरी 2017 को सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस की अदालत में याचिका दायर की थी। 23 जनवरी को चीफ जस्टिस ने याचिका संख्या 43/2017 स्वीकारते हुए सुनवाई की तारीख 15 फरवरी लगाई थी। 

    सुप्रीम कोर्ट ने बाल कल्याण एवं विकास मंत्रालय, कानून एवं न्याय मंत्रालय और अल्पसंख्यक मंत्रालय के सचिवों, दारुल उलूम देवबंद और पीडि़ता के पति वाजिद अली को नोटिस जारी करते हुए अपना-अपना पक्ष रखने के लिए कहा था। 

    पति व ससुर को किया गया गिरफ्तार 

    तीन तलाक के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाने वाली हरिद्वार जिले के सुल्तानपुर की अतिया साबरी के ससुर और पति को दहेज उत्पीडऩ के मामले में पुलिस ने गिरफ्तार किया था। सहारनपुर की एक कोर्ट ने दोनों के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किए थे। मूलरूप से हरिद्वार जिले के सुल्तानपुर की रहने वाली मजहर हसन की बेटी अतिया साबरी का निकाह 2012 में जसोद्दरपुर के सईद हसन के बेटे वाजिद अली के साथ हुआ था।

    यह भी पढ़ें: लखनऊ में तीन तलाक पर धर्म गुरुओं ने सुप्रीम कोर्ट के फैसले को सराहा

    आरोप है कि निकाह के बाद से ही अतिया के ससुराल वाले दहेज के लिए उसे प्रताडि़त कर रहे थे। इस दौरान अतिया को दो बार लड़की पैदा होने पर वह और नाराज हो गए।

    यह भी पढ़ें:  सुप्रीम कोर्ट के तीन तलाक पर फैसले से बरेलवी उलमा नाखुश

    अतिया के साथ मारपीट कर उसे दोनों बेटियों के साथ जबरन मायके भेज दिया गया। इसके बाद तीन तलाक की इस व्यवस्था को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती देने के कारण अतिया देश भर में चर्चाओं में आ गई थीं। साथ ही अतिया ने अपने पति, ससुर, सास और ननद के खिलाफ सहारनपुर की एक अदालत में दहेज उत्पीडऩ का मुकदमा भी दायर कराया था।

    यह भी पढ़ें: मुस्लिम मतावलंबी हिंदुओं को अपना पूर्वज मानें: डॉ. सुब्रमण्यम स्वामी

    एक मार्च को कोर्ट ने चारों आरोपियों की गिरफ्तारी के वारंट जारी किए थे। वारंट के आधार पर लक्सर पुलिस अतिया के पति और ससुर को गिरफ्तार कर सहारनपुर जेल भेज चुकी है।