अनोखी शादीः माता-पिता को सात फेरे लेते हुए देखेगा यह बच्चा
यूपी के गौतमबुद्धनगर जिले में अजब मामला सामने आया है। प्रेमी के साथ अवैध संबंधों के चलते किशोरी ने बच्चे को जन्म दिया, लेकिन शादी के लिए घरवालों को उसके बालिग होने का इंतजार है।
नई दिल्ली (जेएनएन)। यूपी के गौतमबुद्धनगर जिले में अजब मामला सामने आया है। यहां पर प्रेमी के साथ अवैध संबंधों के चलते गर्भवती हुई किशोरी ने बच्चे को जन्म दिया है। हालांकि, प्रेमी किशोरी से शादी करने के साथ बच्चे को भी अपनाने के लिए तैयार हो गया है, लेकिन शादी के लिए घरवालों को उसके बालिग होने का इंतजार है। पूरा मामला सेक्टर-39 कोतवाली क्षेत्र के एक गांव का है। बताया जा रहा है कि यह लड़की की अनोखी शादी होगी जब वह अपने बच्चे के साथ मंडप में अपने प्रेमी के साथ सात फेरे लेगी।
कमरे में सही प्रसव पीड़ा, किशोरी ने आंखों के सामने दिया बच्चे को जन्म
बताया जा रहा है कि किशोरी मां बनने के दौरान अकेली थी। बच्ची को जन्म देने के बाद उसने एक कपड़े में छिपाकर बच्ची को खिड़की में ऊपर रख दिया था। इस दौरान जब बच्ची ने रोना शुरू किया किशोरी ने बच्ची को अपना दूध भी पिलाया। दरअसल, बुधवार देर रात को नाबालिग अपने सात साल के भाई के साथ थी और उसी समय उसने बच्ची को जन्म दे दिया।
छात्रा शादी की बात सुनकर बोल पड़ी 'मैं तो हूं लड़का, मुझे माफ करो'
होश में आने पर बच्चे को कपड़े में लपेटकर खिड़की पर रखा
बताया जा रहा है कि बच्चे को जन्म देने के बाद किशोरी कुछ देर तक बेसुध रही, लेकिन जब उसे होश आया तो बच्ची को उसने साफ करके एक कपड़े में लपेटकर कमरे की खिड़की के पास छिपा दिया था। बच्चे को दूध पिलाने के बाद उसने पिता को घटना की सूचना दी।
दुष्कर्म के बाद छात्रा के गर्भ में पल रहा था बच्चा, मां समझी मोटी हो गई
यह बात भी सामने आ रही है कि जिस युवक से संबंध होना बताया जा रहा है वह उससे शादी करने के लिए राजी हो गया है। जब वह बालिग हो जाएगी तब दोनों की शादी कर दी जाएगी। इस दौरान बच्चे का खर्च युवक का परिवार वहन करेगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।