ब्लू फिल्म देखकर छात्र से करते थे कुकर्म, प्राइवेट पार्ट में कपड़ा डालने का भी आरोप
पिता का कहना है कि आरोपी छात्र बेटे को ड्रग्स का इंजेक्शन देते थे। इसके बाद ब्लू फिल्म देखकर उनके बेटे के साथ कुकर्म भी करते थे।

नोएडा (जेएनएन)। ग्रेटर नोएडा के हॉस्टल में रैगिंग के नाम पर रक्षा मंत्रालय के कश्मीर हाउस के एक अधिकारी के बेटे से रैगिंग और ड्रग्स देकर कुकर्म का मामला सामने आया है। पीड़ित छात्र शहर के एक प्रतिष्ठित कॉलेज के बीटेक कर रहा है। पिता का आरोप है कि हॉस्टल में 12 दिन तक बेटे को अमानवीय यातनाएं देकर कुकर्म किया गया।
पीड़ित छात्र के पिता की मानें तो बीटेक में दाखिले के बाद कॉलेज में हॉस्टल नहीं मिला तो कॉलेज से संबंधित निजी हॉस्टल में छात्र को रूम दिलाया था। पिछले सप्ताह 5 सितंबर को बेटे ने फोन कर कहा कि वह हॉस्टल में नहीं रह सकता, अगर रहा तो उसका करियर बर्बाद हो जाएगा।
इसके बाद परेशान पिता छात्र को घर ले आए। छात्र ने बताया कि उसे हर रोज जबरन इंजेक्शन से ड्रग्स दी जाती थी। इसके बाद एक एमटेक छात्र और उसके तीन सहपाठी कुकर्म करते थे।
ये है आरोप
पिता का कहना है कि आरोपी छात्र बेटे को ड्रग्स का इंजेक्शन देते थे। इसके बाद ब्लू फिल्म देखकर उनके बेटे के साथ कुकर्म भी करते थे। पिता का भी आरोप है कि बेटे को हॉस्टल से बाहर नहीं जाने दिया जाता था। आरोप है कि कुकर्म की घटना को अंजाम देने वाले आरोपी हॉस्टल में लैपटॉप और मोबाइल में ब्लू फिल्म देखते थे। फिल्म देखने के लिए वह हॉस्टल के वाई-फाई पासवर्ड का इस्तेमाल करते थे।
इसके बाद पीड़ित के कमरे में घुसकर जबरन ड्रग्स के इंजेक्शन देकर सामूहिक कुकर्म करते और उसे अमानवीय यातनाएं देते थे। पिता ने बेटे के प्राइवेट पार्ट से कपड़ा निकलने की भी बात कही है।
वहीं हॉस्टल स्टाफ ने आरोपों को निराधार बताया। हॉस्टल कर्मचारियों के मुताबिक छात्र किसी मानसिक समस्या से पीड़ित है और उसका उपचार भी चल रहा है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।