मेरठ में हैनी ट्रैप मामला : कभी फेसबुक तो कभी टिकटॉक नहीं तो पर्ची फेंककर फंसाती थी, लंबी लिस्ट आई सामने
Honey Trap in Meerut इंटरनेट मीडिया के माध्यम से हनी ट्रैप का झांसा देकर लोगों को फंसाने वाले गिरोह का राजफाश करते हुए पुलिस ने एक युवती और युवक को गि ...और पढ़ें
मेरठ, जेएनएन। इंटरनेट मीडिया के माध्यम से हनी ट्रैप का झांसा देकर लोगों को फंसाने वाले गिरोह का राजफाश करते हुए पुलिस ने एक युवती और युवक को गिरफ्तार किया है। आरोपित कई फौजी और अन्य लोगों को निशाना बना चुके हैं। गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश की जा रही है। पूछताछ में आरोपितों ने बताया कि फेसबुक और टिकटॉक से नंबर लेकर लोगों को फंसाती थी। नहीं तो आसान तरीका इनका पर्ची फेंककर लोगों को फंसाना था। इस संबंध में लंबी लिस्ट सामने आई है।
पूछताछ में आरोपितों ने बताया कि वह अब तक दो फौजियों को निशाना बना चुके हैं। इनके अलावा वह दो दर्जन लोगों को ठग चुके हैं। सभी शिकार शहर के बाहर के होते थे। उनके पास से मिले मोबाइल भी पुलिस खंगाल रही है। आरती जब भी कहीं बाहर निकलती थी तो उसके पास अपना मोबाइल नंबर लिखी कई पर्ची होती थी। जब कोई उसे देखता या फिर उसे लगता यह फंस सकता है, तो वह उसके पास नंबर की पर्ची फेंक देती थी। हालांकि पुलिस ने अब उस नंबर को बंद करा दिया है।
यह भी पढ़ें :- मेरठ: ब्रिटेन से मेरठ आए 12 लोग, आज आएगी इनकी कोरोना टेस्ट रिपोर्ट; शहर में अलर्ट www.jagran.com/uttar-pradesh/meerut-city-12-people-came-from-britain-alert-in-meerut-21199887.html
फेसबुक, टिकटाक से लेकर माल तक निगाह
दोनों ने बताया कि फेसबुक से भी काफी नंबर उन्होंने लिए थे। काफी लोगों से बातचीत चल रही थी। इसके अलावा टिकटाक के जरिये भी उन्होंने लोगों को फंसाया था। माल में भी वह घूमने के लिए जाते थे। युवकों पर उनका ज्यादा ध्यान रहता था। पर्ची फेंककर फंसाते थे। कई लोगों के बारे में पुलिस को जानकारी लगी है। सभी से संपर्क साधा जा रहा है, कहीं वह भी तो गिरोह का शिकार नहीं हो गए।
सुरक्षा एजेंसियों ने की पूछताछ
दिन निकलते ही सुरक्षा एजेंसियां भी पकड़े गए आरोपितों से पूछताछ करने के लिए नौचंदी थाने पहुंच गई थीं। सिलसिले वार घंटों तक युवक और युवती से पूछताछ की। इस दौरान उनके पास से मिले फोन को भी खंगाला गया। उधर, दोनों को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उनको जेल भेज दिया गया।
यह भी पढ़ें :- Meerut Weather Forecast: ...हो जाएं सतर्क, क्रिसमस के बाद मेरठ में पड़ने वाली है कड़ाके की ठंड; अभी औसत तापमान है तीन डिग्री सेल्सियस www.jagran.com/uttar-pradesh/meerut-city-be-alert-because-temperature-will-drop-below-three-degrees-after-christmas-in-meerut-21199805.html
ऐसे हुआ था खुलासा
फिरोजपुर में तैनात एक फौजी ने दो दिन पहले नौचंदी थाने में मुकदमा दर्ज कराया था, जिसमें बताया था कि टिकटाक के जरिये उसकी बातचीत आरती नाम की लड़की से हुई थी। उसने गत 12 दिसंबर को मिलने के लिए उसे गढ़ रोड स्थित एक होटल में बुलाया था। आरती ने उसकी घड़ी, चेन और अंगूठी आदि उतरवाकर नहाने के लिए भेज दिया। इसके बाद सामान समेटा और बाथरूम का दरवाजा बंद कर भाग गई। फोन भी नहीं उठा रही थी। शिकायत के आधार पर पुलिस ने मेडिकल थाना क्षेत्र के मयूर विहार निवासी अंकुर और जागृति विहार में किराये पर रहने वाली आरती मूल निवासी जनपद मुजफ्फरनगर के थाना रामराज के जलालपुर गांव को गिरफ्तार कर लिया। उनके पास से एक चेन, पांच मोबाइल, आइ कार्ड, पैन कार्ड, वोटर कार्ड, आधार कार्ड और तीन पर्स मिले हैं।
नौकरी छूटने पर शुरू किया धंधा
आरती और अंकुर निजी कंपनियों में नौकरी करते थे। लाकडाउन की शुरुआत में ही दोनों की नौकरी छूट गई। इसके बाद अंकुर ने कुटी चौराहे पर कंप्यूटर की दुकान खोल ली। आरती भी साथ में काम करने लगी। इसके बाद दोनों ने ठगी की योजना बनाई। टिकटाक के जरिये आरती सात माह से फौजी के संपर्क में थी।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।