Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पांचवीं के छात्र को याद है 2000 तक पहाड़ा, चुटकियों में करता है गुणा

    By Ashish MishraEdited By:
    Updated: Thu, 01 Sep 2016 09:11 AM (IST)

    पांचवीं में पढ़ रहे 10 वर्षीय छात्र ने दो महीने में ही 2000 तक के पहाड़े याद कर लिए। पिता के बताने के बाद बुधवार को लोगों ने उससे सवालों की झड़ी लगा दी।

    गोवर्धन( जेएनएन )। पांचवी कक्षा के बच्चे की अनोखी प्रतिभा की किरणें दमकींं, तो वह खास हो गया। पांचवीं में पढ़ रहे 10 वर्षीय छात्र ने दो महीने में ही 2000 तक के पहाड़े याद कर लिए। पिता के बताने के बाद बुधवार को लोगों ने उससे सवालों की झड़ी लगा दी। कभी 998 तो कभी 1076 का पहाड़ा पूछा। कभी बीच में से गुणनफल पूछकर अपनी जिज्ञासा शांत की। कवि झट से जवाब दे रहा था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अनन्या मेधावी मगर नौवीं कक्षा लायक नहीं, अब आइक्यू टेस्ट
    अड़ीग निवासी गिरधारी यादव का पुत्र कवि यादव काफी बीमार रहता था और पढ़ाई में भी कमजोर था। गांव में मां संतोषी विद्या मंदिर में दाखिला करा दिया। बच्चे की मेहनत देखकर अध्यापक मुकेश सिंह उसे कुछ अतिरिक्त समय देने लगे। कवि में पिछले दो महीने से आश्चर्यजनक परिवर्तन आया। कुछ ही दिन में उसने दो हजार तक के पहाड़े रट लिए।

    साढ़े चार साल की अनन्या ने नौवीं कक्षा में लिया दाखिला

    बुधवार को उसकी प्रतिभा परखने के लिए स्कूल प्रांगण में जमा भीड़ में कोई बीच में से पहाड़ा सुनता, तो कोई गुणनफल पूछता। कवि बिना किसी हिचकिचाहट के झट से उत्तर बताता। आवाज में तुतलाहट होने के कारण अगर उत्तर समझ में नहीं आता, तो वह लिखकर बता देता। कुछ लोग तो हाथ में कैलकुलेटर लेकर पहाड़े पूछते और वह बेबाकी से उनका जवाब देता। तालियों की गडग़ड़ाहट और लोगों से मिलती शाबासी उसका उत्साह दोगुना कर देती।

    यूपी बोर्ड के सॉफ्टवेयर ने रिजेक्ट किया साढ़े चार साल की अनन्या का आवेदन

    अपनी बहन मिलन के साथ कवि बड़ा होकर आइएएस बन देश की सेवा करना चाहता है। पिता गिरधारी का कहना है कि कवि में अचानक आए परिवर्तन से वह भी हैरान हैं। कवि के पिता खेती करते हैं। कवि ने 2000 तक के पहाड़े कैसे याद किए, इसका जवाब उसके पिता और शिक्षकों के पास भी नहीं है। कवि कहता है कि उसके शिक्षक पहाड़े रटने को कहते थे। इससे ही उसने शुरुआत की।