Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यूपी बोर्ड के सॉफ्टवेयर ने रिजेक्ट किया साढ़े चार साल की अनन्या का आवेदन

    By Ashish MishraEdited By:
    Updated: Thu, 25 Aug 2016 09:53 AM (IST)

    साढ़े चार साल की अनन्या वर्मा का नौवीं कक्षा में दाखिला फंस गया है। ऑनलाइन पंजीकरण में सॉफ्टवेयर फार्म स्वीकार नहीं कर रहा है, जिससे उसका पंजीकरण नहीं हो पा रहा है।

    लखनऊ (जेएनएन)। साढ़े चार साल की अनन्या वर्मा का नौवीं कक्षा में दाखिला फंस गया है। ऑनलाइन पंजीकरण में सॉफ्टवेयर फार्म स्वीकार नहीं कर रहा है, जिससे उसका पंजीकरण नहीं हो पा रहा है। यूपी बोर्ड फिलहाल अनन्या के दाखिले को रद मान रहा है क्योंकि साफ्टवेयर में कम उम्र का कोई विकल्प नहीं है। यह लापरवाही जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय स्तर पर हुई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    साढ़े चार साल की अनन्या ने नौवीं कक्षा में लिया दाखिला


    गौरतलब है कि अनन्या का सेंट मीराज इंटर कॉलेज में नौंवी में दाखिला लिया गया था। डीआइओएस उमेश त्रिपाठी ने उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद को पत्र लिखकर दाखिले की सिफारिश की थी। हालांकि नौवीं में दाखिले के लिए ली गई टेस्ट की औपचारिकता भी अच्छे से पूरी नहीं की गई। फिलहाल अनन्या की बड़ी बहन सुषमा बाबा साहेब भीम राव अम्बेडकर यूनिवर्सिटी से 16 साल की उम्र में पीएचडी कर रही है।

    हौसले और हिम्मत का दूसरा नाम है पीवी सिंधू, जानिए उनकी पूरी कहानी

    वहीं उसका बड़ा भाई शैलेंद्र ने लखनऊ विवि से 14 साल की उम्र में बीसीए किया था। वर्तमान में शैलेंद्र बेंगलुरु में नौकरी कर रहा है। अनन्या के पिता तेज बहादुर वर्मा ने आठवीं तक की पढ़ाई की है और वह बीबीयू में कार्यरत हैं। वहीं अनन्या की मां छाया देवी कभी स्कूल नहीं गईं। अनन्या ढाई साल की उम्र से राम चरित मानस का पाठ कर रही है।

    इस बार के खेल पुरस्कारों का हुआ ऐलान, जानिए किसको-किसको मिलेगा सम्मान

    अनन्या के दाखिले पर सवाल उठने लगे हैं और टेस्ट प्रक्रिया भी संदेह के घेरे में है। डीआइओएस का कहना है कि सभी प्रक्रिया का पालन किया जा रहा है। ऑनलाइन पंजीकरण इसलिए नहीं हो पा रहा क्योकि सॉफ्टवेयर जन्म तिथि को स्वीकार नहीं कर रहा। अब अनन्या के दाखिले को लेकर बोर्ड से बात कर हल निकाला जाएगा।