Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राहुल गांधी आज से अमेठी के तीन दिवसीय दौरे पर

    By Ashish MishraEdited By:
    Updated: Wed, 31 Aug 2016 03:46 PM (IST)

    बुधवार को तीन दिवसीय दौरे पर आ रहे कांग्रेस उपाध्यक्ष व स्थानीय सांसद राहुल गांधी के सामने एक बार फिर उनकी सांसद निधि से हुए कार्यो का मुद्दा उठाया जा सकता है।

    लखनऊ ( जेएनएन)। बुधवार को तीन दिवसीय दौरे पर आ रहे कांग्रेस उपाध्यक्ष व स्थानीय सांसद राहुल गांधी के सामने एक बार फिर उनकी सांसद निधि से हुए कार्यो का मुद्दा उठाया जा सकता है। कार्यदायी संस्था को लेकर पार्टी के नेताओं द्वारा पहले भी सवाल उठाया गया था। जिसके बाद जांच की बाद भी कही गई थी। हालांकि अभी तक उसकी रिपोर्ट नहीं आई है। इस बार भी पार्टी के नेता राहुल से मुलाकात कर हुए मामले की बात को रख सकते हैं। वहीं दूसरी तरफ पार्टी से निष्कासित किए गए राजेश पांडे अपने समर्थकों के साथ राहुल से मिलने का प्रयास करेंगे। वह राहुल के समक्ष अपना पक्ष मजबूती से रखेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कांग्रेस का चुनावी रथ उत्तर प्रदेश में खोजेगा टिकट के दावेदार

    यह है कार्यक्रम

    सांसद राहुल गांधी चार बजकर 50 मिनट पर दिल्ली से रवाना होंगे। जिसके बाद वह लखनऊ एयरपोर्ट पर आएंगे। जिसके बाद वह सड़क मार्ग से होते हुए रायबरेली जिले में स्व. उमाशंकर मिश्र के घर जाएंगे। जहां परिवार को ढांढस बंधाएंगे। जिसके बाद देर रात नौ बजे मुंशीगंज गेस्ट हाउस पहुंचेंगे। एक सितम्बर को सुबह दस बजे से दोपहर साढ़े बारह बजे तक गेस्ट हाउस पर ही कार्यकर्ताओं व आम जनता से मुलाकात करेंगे।

    पूर्वांचल की बदहाली के लिए सपा और भाजपा सरकारें जिम्मेदार

    जिसके बाद जगदीशपुर विधान सभा क्षेत्र के लिए निकलेंगे। डेढ़ बजे जाफरगंज मंडी में वह जनसभा को संबोधित करेंगे। शाम चार बजे वापस मुंशीगंज गेस्ट हाउस पहुंचेंगे। जहां पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ बैठक करेंगे। दो अगस्त को दस बजे कलेक्ट्रेट में निगरानी समिति की बैठक करेंगे। जहां से निकलकर दोपहर 12 बजे लखनऊ के लिए प्रस्थान करेंगे।

    सिर्फ कांग्रेस की ही नीति तथा नीयत अच्छी : राज बब्बर