Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कांग्रेस का चुनावी रथ उत्तर प्रदेश में खोजेगा टिकट के दावेदार

    By Nawal MishraEdited By:
    Updated: Sat, 20 Aug 2016 08:39 PM (IST)

    कांग्रेस अपनी रथ यात्राओं और जनसभाओं के जरिए टिकट के दावेदारों की भीड़ जुटाने की क्षमता का आंकलन करने जा रही है। गुलाम नबी आजाद इस यात्रा को झंडी दिखाकर रवाना करेंगे।

    लखनऊ (जेएनएन)। कांग्रेस उत्तर प्रदेश में यात्रा सभाओं के जरिए टिकट के दावेदारों की भीड़ जुटाने की क्षमता का आंकलन करने जा रही है। इसके बाद कार्यकर्ताओं के सम्मेलनों में चुनावी मंत्र दिया जाएगा। कल से चुनावी यात्रा के रथ के पहिए घूमने लगेंगे। इन रथ यात्राओं को प्रदेश प्रभारी गुलाम नबी आजाद झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। प्रदेश अध्यक्ष राजबब्बर यात्रा की तैयारियों को अंतिम रूप प्रदेश देने में लगे है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कांग्रेस के कम्युनिकेशन विभाग चेयरमैन सत्यदेव त्रिपाठी ने बताया कि कल शुरू हो रही यात्राओं को करीब 66 जिलों में पहुंचना है। वहां स्वागत और प्रचार होर्डिंग्स आदि लगाने में तय मानकों को ध्यान रख जा रहा है। इन यात्राओं के अधिकतर पड़ाव बड़े नगरों में होंगे लेकिन भीड़ ग्रामीण क्षेत्रों से जुटाई जाएगी। 21 अगस्त को कांग्रेस मुख्यालय से एक यात्रा बाराबंकी के लिए निकलेगी तो दूसरी टीम फैजाबाद, सुलतानपुर अमेठी होते हुए 22 को लखनऊ वापस लौटेगी।

    महिलाओं व युवाओं को जोडऩे की प्राथमिकता

    यात्राओं में सभी वर्गों के बीच में कांग्रेस का संदेश पहुंचाने का काम होगा। जिसमें महिला व युवाओं को जोडऩे की प्राथमिकता रहेगी। इसी अभियान में दलित, अल्पसंख्यकों एवं पिछड़े वर्ग पर फोकस करने के निर्देश है। इन यात्राओं का कंट्रोल लखनऊ के साथ दिल्ली कार्यालय से भी होगा। पहली यात्रा का समापन नौ अक्टूबर को लखनऊ में और दूसरी टीम की यात्रा महोबा में संपन्न होगी। यात्राओं में पार्टी कार्यकर्ताओं के अलावा टीम पीके (प्रशांत किशोर) की भूमिका भी अहम होगी। टीम पीके निगरानी करने के साथ सहयोगी भी बनेंगे। यात्रा को सोशल मीडिया पर प्रचारित करने की जिम्मेदारी भी टीम पीके ही संभालेगी। यात्रा की नियमित समीक्षा भी होगी।