Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सिर्फ कांग्रेस की ही नीति तथा नीयत अच्छी : राज बब्बर

    By Dharmendra PandeyEdited By:
    Updated: Mon, 25 Jul 2016 06:03 PM (IST)

    कांग्रेस के संदेश यात्रा लेकर हरदोई पहुंचे कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राज बब्बर ने कहा कि कांग्रेस उत्तर प्रदेश में किसी दल से नहीं जनता से गठबंधन कर प्रदेश में सरकार बनाएगी।

    Hero Image

    हरदोई (जेएनएन)। कांग्रेस को उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव-2017 में शानदार प्रदर्शन की उम्मीद है। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राज बब्बर 27 साल, यूपी बेहाल की संदेश यात्रा के साथ आज हरदोई में थे। इसके बाद उनकी यात्रा कानपुर रवाना हो गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कांग्रेस के संदेश यात्रा लेकर हरदोई पहुंचे कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राज बब्बर ने कहा कि कांग्रेस उत्तर प्रदेश में किसी दल से नहीं जनता से गठबंधन कर प्रदेश में सरकार बनाएगी।

    यह भी पढ़ें- उप्र के युवाओं को लुभाने में होगी राज बब्बर की परीक्षा

    उन्होंने कहा कि कांग्रेस की नीयत और नीति दोनों ही अच्छी हैं और यही एक ऐसी पार्टी है जोकि हर किसी भी उंगली को पकड़कर आगे चलाती है। यात्रा के दौरान सांडी विधान सभा क्षेत्र के मेड़ू गांव में आयोजित जनसभा में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने बहुजन समाज पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि इस पार्टी की मुखिया कुर्सी पर बैठती तो नेता जमीन पर तो दूसरी पार्टी समाजवादी पार्टी के नेता खड़े होते तो दूसरे जूते साफ करते हैं।

    उन्होंने कहा कि दोनों ही पार्टियां लूटतंत्र की सरकार बनाती हैं एक सत्ता में होती तो दूसरी उसे बचाने का काम करती है।

    यह भी पढ़ें- कांग्रेस को राज बब्बर के रूप में मिला मजबूत विकल्प, खुशियां

    उन्होंने उत्तर प्रदेश में लैपटाप वितरण पर निशाना साधते हुए कहा कि अंगुलिया चलाने के लिए लैपटाप दिए लेकिन बेरोजगारों को रोजगार नहीं दिया। वहीं इससे पहले प्रदेश प्रभारी गुलाम नवी आजाद ने भाजपा को निशाने पर लेते हुए कहा कि भाजपा ने जनता को धोखा देकर सरकार बनाई है।

    यह भी पढ़ें- '27 साल यूपी बेहाल' बस यात्रा को सोनिया गांधी ने दिखाई झंडी

    अब देश की जनता उनकी नीति समझ गई तो प्रधानमंत्री अब विदेशों में जाकर तालियां बजबाते हैं। कार्यक्रम को कांग्रेस नेता संजय सिंह, पीएल पुनिया ने भी संबोधित किया। यात्रा में प्रमुख रूप से डॉ. रीता बहुगुणा जोशी, सिराज मेंहदी, पूर्व सासंद राजाराम पाल के साथ जफर अली नकवी आदि मौजूद थे।