Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आइबी के इनपुट ने उड़ाए होश, प्रदेश भर में जोरदार तलाशी अभियान

    By Ashish MishraEdited By:
    Updated: Wed, 28 Sep 2016 12:42 PM (IST)

    खुफिया विभाग और पुलिस अफसरों के अलावा कई टीमों ने सुबह से लगभग सभी कचहरी, जिला अस्पताल व सिटी रेलवे स्टेशन पर तलाशी लेने के साथ ही सघन चेकिंग अभियान चलाया गया।

    लखनऊ (जेेएनएन)। आइबी के इनपुट से उत्तर प्रदेश के पुलिस अफसरों के होश उड़ गए हैं। खुफिया विभाग और पुलिस अफसरों के अलावा कई टीमों ने सुबह से लगभग सभी कचहरी, जिला अस्पताल व सिटी रेलवे स्टेशन पर तलाशी लेने के साथ ही सघन चेकिंग अभियान चलाया गया। डॉग स्कवायड और बम स्कवायड दस्ते ने भी कचहरी परिसर व अन्य स्थानों को खंगाला। तलाशी अभियान में सबकुछ सही मिलने पर राहत की सांस ली। अधिकारी तो स्पष्ट तौर पर इनपुट के बारे में बोलने से बच रहे हैं, लेकिन सूत्रों की मानें तो इन स्थानों पर बम व कुछ अन्य संदिग्ध की सूचना पर यह अभियान चलाया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बरेली में सोते समय परिवार के चार सदस्यों की हत्या कर डकैती

    मंगलवार देर रात खुफिया विभाग को मेरठ, सहारनपुर की कचहरी व कुछ अन्य प्रमुख स्थानों के बारे में जरूरी इनपुट मिला था। बुधवार को मेरठ में कचहरी खुलने के कुछ देर बाद ही बम स्कवायड और डॉग स्कवायड दस्ते के साथ पुलिस व स्पेशल टीम ने चेकिंग शुरू कर दी। पुलिस ने कई संदिग्ध युवकों से पूछताछ की। टीमों ने कचहरी में खड़ी गाडिय़ों की भी तलाशी ली।

    मेरठ में सपाइयों का अश्लील डांस, खुलकर लहराए असलहे; की फायरिंग

    काफी देर तक अफरा- तफरी का माहौल रहा। इसके बाद जिला अस्पताल व सिटी रेलवे स्टेशन पर भी अभियान चलाया गया। सीओ सिविल लाइन विनोद सिरोही ने बताया कि आइबी से इनपुट मिलने के बाद चेकिंग की जा रही है। अभी तक कुछ संदिग्ध नहीं मिला है। उधर, सहारनपुर कचहरी में भी कई घंटे तक चेकिंग व तलाशी अभियान चलाया गया। वहां भी अब तक सबकुछ सामान्य मिला।

    गोंडा में शिक्षक की पिटाई से गई छात्रा के आंख की रोशनी

    लखनऊ में अपहरण कर 11 वर्षीय मासूम से सामूहिक दुष्कर्म

    comedy show banner
    comedy show banner