Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बरेली में सोते समय परिवार के चार सदस्यों की हत्या कर डकैती

    By Ashish MishraEdited By:
    Updated: Wed, 28 Sep 2016 12:25 PM (IST)

    बरेली के वीरसवारकर नगर में चार लोगो की हत्या कर दी गई। लूट के इरादे से घर में घुसे बदमाशों ने सोते हुए पुरे परिवार को ही साफ़ कर दिया।अलमारियों से नगदी और जेवरात लूट लिए

    बरेली (जेएनएन)। वीर सावरकर नगर के गायत्रीपुरी में व्यापारी नेता और प्रापर्टी डीलर नरेश कुमार सेठी सहित पत्नी, बेटे और बेटी की निर्मम हत्या कर दी गई। लूटपाट के इरादे से घर में घुसे करीब आधा दर्जन से ज्यादा बदमाशों ने सोते हुए परिवार के सभी सदस्यों के सिर कुचलकर मौत के घाट उतारा। आलमारियों में रखी लाखों की नकदी और जेवरात लूटकर भाग निकले। बुधवार सुबह पांच बजे डकैती और हत्या की सूचना पर आइजी विजय सिंह मीना, डीआइजी आशुतोष कुमार, एसएसपी आरके भारद्वाज सहित पूरा अमला मौके पर पहुंच गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मेरठ में सपाइयों का अश्लील डांस, खुलकर लहराए असलहे की फायरिंग
    नरेश कुमार सेठी, पत्नी शिखा, बेटा शुभ और बेटी आस्था वीर सावरकरनगर के गायत्रीपुरी में मकान नंबर 3 ए में रहते थे। नरेश कुमार सेठी उप्र उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल की बरेली शाखा में पदाधिकारी थे। वह एलआइसी और प्रापर्टी का काम भी करते थे। उनकी पत्नी शिखा घर के बाहर आस्था ब्यूटी पार्लर चलाती थी। बेटी आस्था जीआरएम स्कूल की आठवीं की छात्रा है, जबकि शुभ विद्या भारती स्कूल का छात्र है। बुधवार सुबह करीब पांच बजे आस्था को स्कूल के लिए लेने आने के लिए ऑटो पहुंचा तो दरवाजा नहीं खुला, पड़ोसी के हरी सिंह भी व्यापारी नेता के घर पर पहुंचे। उन्होंने बताया मुख्य द्वार खुला हुआ था। अंदर जाने पर कमरों में लाशें फैली हुई थी।

    गोंडा में शिक्षक की पिटाई से गई छात्रा के आंख की रोशनी

    इसकी सूचना पुलिस हेल्पलाइन और इज्जतनगर थाने पर दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पड़ताल शुरू की।बावरिया या छैमार गिरोह पर वारदात अंजाम देने का संदेह जताया जा रहा है। डकैती से पहले परिवार के सभी सदस्यों को सिर कुचलकर बेरहमी से मार देने का कातिलाना अंदाज इसी गिरोह का है। बदमाश बाउंड्री को फांदकर अंदर आए हैं। रसोई की खिड़की पर लगी ग्रिल को उखाड़कर एक बदमाश अंदर चला गया। उसने मुख्य दरवाजा खोल दिया। जिसके बाद सभी अंदर आ गए। इसके बाद बदमाशों ने परिवार के सभी सदस्यों को मौत के घाट उतार दिया।⁠⁠⁠⁠

    comedy show banner
    comedy show banner