मेरठ में सपाइयों का अश्लील डांस, खुलकर लहराए असलहे; की फायरिंग
सत्ता के आगे एक बार फिर खाकी नतमस्तक नजर आई। पबला में रागिनी की आड़ में डीजे पर अश्लील डांस किया गया। सपा कार्यकर्ताओं ने असलहे लहराकर खुलेआम फायरिंग भी की।
मेरठ (जेएनएन)। सत्ता के आगे एक बार फिर खाकी नतमस्तक नजर आई। पबला में रागिनी की आड़ में डीजे पर अश्लील डांस किया गया। सपा कार्यकर्ताओं ने असलहे लहराकर खुलेआम फायरिंग भी की। डांसरों पर नोट तक बरसाए। कंट्रोल की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची जरूर लेकिन संचालक को अभयदान दे दिया। नाक बचाने को तीन युवकों को मारपीट की धाराओं में जेल भेज दिया। कप्तान ने एसओ को तलब कर जवाब-तलब किया है।
इंचौली थाने के पबला गांव में सपा कार्यकर्ता सरफराज मलिक के बच्चों का 24 सितंबर को अकीका था।
विदाई गिफ्ट में डेढ़ लाख छात्रों को 'उन्नत' लैपटॉप देगी अखिलेश सरकार
सरफराज ने 25 को रागिनी का कार्यक्रम रखा था। रागिनी के लिए तैयार स्टेज पर डीजे बजाकर दिल्ली से बुलाई दो डांसरों से अश्लील डांस कराया गया। कुछ सपा कार्यकर्ताओं ने भी स्टेज पर चढ़कर डांस किया। उन पर नोट उड़ाए। कई राउंड हवाई फायरिंग भी की। बताया जाता है कि मौके पर पहुंची पुलिस के सामने ही हथियार लहराकर फायरिंग की गई, लेकिन मामला सत्ता पक्ष से जुड़ा होने के कारण पुलिस बैकफुट पर आ गई और पुलिस ने डीजे संचालक जयदेवी नगर निवासी संदीप, सपा कार्यकर्ता गुलफाम और कांच का पुल निवासी सलमान को हिरासत में ले लिया।
साढ़े चार साल में अपने ही फैसलों को बार-बार पलटती रही अखिलेश सरकार
पुलिस ने तीनों पर अश्लील डांस कराने और हर्ष फायरिंग के बजाय सिर्फ मारपीट की धारा 151 में जेल भेज दिया। अभी तक डांस कराने वाले सरफराज पर पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की है। मामले लखनऊ तक पहुंचा तो कप्तान ने एसओ को बुलाकर जवाब-तलब किया। एसएसपी का कहना है कि एसओ और सीओ को जांच दी गई है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।