Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गोंडा में शिक्षक की पिटाई से गई छात्रा के आंख की रोशनी

    By Nawal MishraEdited By:
    Updated: Wed, 28 Sep 2016 05:45 PM (IST)

    शिक्षक की पिटाई से छात्रा की आंख की रोशनी चली गई। इस मामले में पीडि़ता के पिता ने आज आरोपी शिक्षक के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के लिए तहरीर दी है।

    गोंडा (जेएनएन)। स्कूल की फीस जमा नहीं करने पर शिक्षक की पिटाई से छात्रा की एक आंख की रोशनी चली गई। छह माह पुराने इस मामले में पीडि़ता के पिता ने आज आरोपी शिक्षक के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के लिए तहरीर दी है। छात्रा के पिता राघवेंद्र प्रताप के मुताबिक उनकी पांच वर्षीय बेटी सृष्टि निजी विद्यालय में नर्सरी में पढ़ती है। आरोप है कि दो मार्च को प्रधानाचार्य ने ऐसे बच्चों को छड़ी से पीटा, जिनकी फीस बकाया थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मेरठ में सपाइयों का अश्लील डांस, खुलकर लहराए असलहे की फायरिंग

    पिटाई के दौरान छड़ी बेटी की आंख में जा लग गई। आंख जख्मी हो गई तो वह बच्ची को लेकर जिला अस्पताल पहुंचा। पिता ने विद्यालय प्रबंधक से शिकायत की तो उन्होंने इलाज का खर्चा वहन करने का आश्वासन दिया। सात दिन बाद जिला अस्पताल के डॉ. पीके गुप्त ने उसे जवाब दे दिया। वह सृष्टि को लेकर लखनऊ चला गया। अब तक इलाज में दो लाख रुपये खर्च हो चुके हैं, लेकिन आंख की गई रोशनी वापस नहीं आई है। 26 सितंबर को उसने शिक्षक से इलाज के लिए पैसे की मांग की।

    लखनऊ में अपहरण कर 11 वर्षीय मासूम से सामूहिक दुष्कर्म

    इस पर उसे जान से मारने की धमकी दी गई। प्रधानाचार्य राकेश ने बताया कि दो बच्चे कुर्सी पर बैठने के लिए लड़ रहे थे। उसी दौरान बच्ची की आंख में दूसरे बच्चे का नाखून लग गया। यह मुझे फंसाने की साजिश है। पुलिस का कहना है कि तहरीर मिली है। जांच के बाद मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।

    comedy show banner
    comedy show banner