Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लखनऊ में एनकाउंटर खत्म, मुठभेड़ में मारा गया ISIS आतंकी सैफुल्लाह

    By Dharmendra PandeyEdited By:
    Updated: Wed, 08 Mar 2017 05:45 PM (IST)

    एटीएस के आइजी असीम अरुण ने बताया कि घर में छिपे आतंकी को मार दिया गया है।

    लखनऊ में एनकाउंटर खत्म, मुठभेड़ में मारा गया ISIS आतंकी सैफुल्लाह

    लखनऊ, जागरण संवाददाता। दुबग्गा इलाके की हाजी कालोनी के एक घर में छिपे आतंकी को एटीएस कमांडो ने करीब 12 घंटे तक चली मुठभेड़ के बाद मार गिराया। एडीजी लॉ एंड ऑर्डर दलजीत चौधरी ने इस बात की पुष्टि की है। 
    एटीएस के आइजी असीम अरुण ने बताया कि घर में छिपे आतंकी को मार दिया गया है। बताया जा रहा है कि मारा गया आतंकी मध्यप्रदेश में मंगलवार को भोपाल-उज्जैन पैसेंजर ट्रेन में हुए विस्फोट मामले का आरोपी सैफुल्लाह है।

    सूबे में अंतिम चरण के चुनाव से पहले लखनऊ में मंगलवार को काकोरी थाना क्षेत्र के दुबग्गा स्थित हाजी कालोनी में कुछ आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिली। इसके बाद शाम करीब तीन बजे एटीएस ने घर की घेराबंदी कर दी, और आतंकियों को पकड़ने का ऑपरेशन शुरू किया। रात ढाई बजे के करीब एटीएस के कमांडो दिवार तोड़कर घर में घुस गए, और वहां छिपे आतंकी को मार गिराया। इससे पहले वहां दो आतंकियों के होने की आशंका जताई जा रही थी। उधर, गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने डीजीपी से घटना के बारे में जानकारी ली और डीजीपी को पूरी मदद देने का भरोसा भी दिलाया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    देखें फोटो : लखनऊ के ठाकुरगंज इलाके में संदिग्ध आतंकी की घेराबंदी, एनकाउंटर जारी

    सरेंडर को कहा तो चलाई गोली

    एटीएस को सूचना मिली थी कि मलिहाबाद निवासी बादशाह खान के मकान में कुछ आतंकी छिपे हैं। एटीएस के 20 कमांडो ने आसपड़ोस के मकानों पर घेराबंदी कर ली और आतंकी से समर्पण को कहा तो आतंकियों ने अंदर से फायरिंग शुरू कर दी।

    मिर्ची बम और आंसू गैस का भी इस्तेमाल
    आंतकी को कमरे से बाहर निकालने के लिए कमांडो ने पहले आंसू गैस का इस्तेमाल किया। इसके बावजूद आतंकी सरेंडर को तैयार नहीं हुए। थोड़ी देर बाद आतंकियों को काबू करने के लिए मिर्ची बम का भी इस्तेमाल किया लेकिन यह भी कारगर नहीं रहा।
     नाइट विजन कैमरे की भी हुआ इस्तेमाल
    ऑपरेशन लंबा खिंचने और रात का अंधेरा होने के चलते एटीएस कमांडो के लिए नाइट विजन कैमरे भी मंगाए गए। इस दौरान लगातार फायरिंग चलती रही। आतंकियों को अपने टारगेट पर लेने के लिए एटीएस गैस कटर मंगाकर छत काटने के प्रयास में भी जुटी।

    क्या है खुरासान मॉड्यूल

    आइएस का खुरासान मॉड्यूल इस्लामिक स्टेट के पूरब जोन में सक्रिय है। खुरासान सीरिया की एक जगह है। ईरान, अफगानिस्तान और भारत में भी इस मॉड्यूल के तार जुड़े हैं।

    यह भी पढ़ें- एनआइए की छह सदस्यीय टीम लखनऊ पहुंची, आतंकी का मददगार शैलेंद्र गिरफ्तार

    सरेंडर नहीं शहादत चाहिए

    घिरा होने के बावजूद आतंकियों ने आत्मसमर्पण करने से इन्कार कर दिया। एटीएस के अधिकारियों ने आतंकियों से कई बार हथियार डालकर बाहर आने को कहा लेकिन हर बार अंदर से आवाज आयी कि हमें सरेंडर नहीं शहादत चाहिए।

    पहली बार लखनऊ में आतंकियों से मुठभेड़

    लखनऊ में पहली बार इस तरह से आतंकियों से पुलिस की आमने-सामने मुठभेड़ हुई है। आतंकी तो राजधानी में कई बार दबोचे गए लेकिन ऐसा नजारा पहली बार देखने को मिला है।
    यह भी पढ़ें- लखनऊ में एनकाउंटर खत्म, मुठभेड़ में मारा गया ISIS आतंकी सैफुल्लाह

    comedy show banner
    comedy show banner