अखिलेश यादव ने दिया संकेत, हार्दिक पटेल से करेंगे दोस्ती
अखिलेश यादव ने कहा कि मैं कभी दोस्त नहीं बदलता। उनकी और राहुल गांधी की दोस्ती आगे भी जारी रहेगी। हार्दिक पटेल के बारे में अखिलेश ने कहा आने वाले दिनों में उनसे भी दोस्ती हो जाएगी।
लखनऊ (जेएनएन)। समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव भी अब धर्म की बात करने लगे हैं। लखनऊ में आज एक कार्यक्रम में उन्होंने भगवान राम व कृष्ण को विष्णु का अवतार बताया। इतना हीं नहीं उन्होंने कहा कि भगवान राम की कृपा से हमने आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे का उद्घाटन किया।
समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष तथा उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि हमने भगवान राम की कृपा से ही आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे का उद्घाटन किया था। उन्होंने कहा कि मैने भी भी किसी उद्घाटित योजना का परियोजना का उद्घाटन नहीं किया। भगवान राम की कृपा थी, कि हमने एक्सप्रेस-वे का उद्घाटन किया। अखिलेश यादव ने कहा कि योगी आदित्यनाथ सरकार कोई भी नया काम नहीं कर रही है। वह तो उन सभी कामों का सिर्फ उद्घाटन कर रही है, जो हमारी सरकार ने किया था। अखिलेश यादव ने कहा कि भगवान श्री कृष्ण के साथ भगवान श्रीराम भी हमारे हैं। उन्होंने कहा कि दोनों भगवान विष्णु के ही अवतार हैं।
अखिलेश यादव ने भारतीय जनता पार्टी सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि नोटबंदी से अर्थव्यवस्था के साथ बाजारों को काफी नुकसान हुआ हैं। वहीं नोटबंदी से फायदा क्या हुआ हमें बता दें। देश में नोटबंदी को लेकर अखिलेश यादव ने कहा कि पहले जो बुराइयां थी वह आज भी हैं। आप के पास एक्सपर्ट हैं फिर भी आप लगातार जीएसटी में संशोधन कर रहे हो। अब तो चुनाव जैसे-जैसे आएगा आप संशोधन पर संशोधन करेंगे।
उन्होंने नोटबंदी और जीएसटी के मुद्दे पर केंद्र सरकार पर जमकर हमला किया। अखिलेश ने कहा कि देश भर के अर्थशास्त्री नोटबंदी को गलत बता रहे हैं। पूर्व प्रधानमंत्री और अर्थशास्त्री मनमोहन सिंह ने भी नोटबंदी को गलत बताया। इसके बाद जीएसटी ने बाजार को गिरा दिया। हमारी अर्थव्यवस्था चौपट हो गई। अखिलेश से पूछा गया कि उन्होंने चुनावों में ये सभी बात जनता को तो बताई थी, इसके जवाब में अखिलेश ने कहा कि जनता को बहुत समझाया लेकिन वे नहीं समझे, अब समझ रहे हैं।
नफरत का हो रहा विकास
अखिलेश यादव ने योगी आदित्यनाथ सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने विकास के मुद्दे पर प्रदेश सरकार को आड़े हाथों ने लेते हुए कहा कि पिछले आठ महीने में सिर्फ नफरत का विकास हुआ। आठ महीने में कोई नया काम नहीं हुआ। उत्तर प्रदेश में सिर्फ नफरत का विकास हो रहा है। लोकतंत्र में जनता मौका देती है और निकालती भी है।
हार्दिक पटेल से दोस्ती को तैयार
अखिलेश यादव ने उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी व कांग्रेस के गठबंधन पर कहा कि मैं कभी दोस्त नहीं बदलता। समाजवादी पार्टी और कांग्रेस के बीच गठबंधन आगे भी जारी रहेगा।
यह भी पढ़ें: यूपी में अब अपराधियों में बढ़ा पुलिस का खौफ : योगी आदित्यनाथ
उनकी और राहुल गांधी की दोस्ती आगे भी जारी रहेगी। पाटीदार नेता हार्दिक पटेल के बारे में अखिलेश यादव ने कहा कि आने वाले दिनों में उनसे भी दोस्ती हो जाएगी।
यह भी पढ़ें: निकाय चुनाव : सीएम योगी आदित्यनाथ 14 को अयोध्या से शुरू करेंगे प्रचार अभियान
परिवार में मचे घमासान पर अखिलेश यादव ने कहा कि अब कोई झगड़ा नहीं है। कुर्सी के जाने के बाद लड़ाई भी खत्म हो गई।
यह भी पढ़ें: पीएम मोदी को पीड़िता के भाई का पत्र, गायत्री को मिले ऐसी सजा कि बने मिसाल
अखिलेश यादव ने कहा कि हम आने वाले समय में जनता के बीच जाकर अपनी बात रखेंगे। फिलहाल अभी संगठन को मजबूत करने का काम किया जा रहा है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।