लखनऊ में 102 करोड़ की लागत से बनेगा 12 मंजिला स्पाइन सेंटर
इसमें स्पाइन सर्जरी यूनिट, स्पोर्ट इंजरी यूनिट, आथरे प्लास्टी व पीडियाटिक आथरेपेडिक यूनिट होंगी।
लखनऊ (जागरण संवाददाता)। केजीएमयू में स्टेट स्पाइन सेंटर का खाका खींच लिया गया है। लिंब सेंटर के बगल में बहुमंजिला भवन बनेगा। इसमें चार यूनिटें रन होंगी। भवन निर्माण पर करीब 102 करोड़ रुपये खर्च होंगे। कलाम सेंटर में गुरुवार को आथरेपेडिक विभाग का 66वां स्थापना दिवस मनाया गया।
इस दौरान डॉ. आरएन श्रीवास्तव ने कहा कि स्टेट स्पाइन सेंटर के लिए प्रोजेक्ट तैयार कर लिया गया है। लिंब सेंटर के बगल में संक्रामक रोग अस्पताल की जमीन पर 12 मंजिला भवन बनेगा। इसमें करीब 102 करोड़ रुपये खर्च होगा। संबंधित प्रोजेक्ट बनाकर शासन को भेज दिया गया है।
12 ओटी, कुल चार यूनिट: डॉ. आरएन श्रीवास्तव ने बताया कि स्पाइन सेंटर में 12 मॉड्यूलर ओटी होंगी और चार यूनिट खुलेंगी। इसमें स्पाइन सर्जरी यूनिट, स्पोर्ट इंजरी यूनिट, आथरे प्लास्टी व पीडियाटिक आथरेपेडिक यूनिट होंगी। ऐसे में एक छत तले सभी स्पेशियलिटी का इलाज मिलेगा।
यह भी पढ़ें: लखनऊ-कानपुर हाईवे पर दो कारों की भिड़ंत, दो की मौत
कमर दर्द के लिए एप: डॉ. आरएन श्रीवास्तव ने बताया कि स्पाइन सेंटर में एक हेल्पलाइन बनेगी। इसमें कमर दर्द व अन्य बैकपेन के मरीज परामर्श ले सकेंगे। वहीं एप पर भी कुछ सवाल होंगे, उनके जबाब देकर मरीज किस चिकित्सक के पास इलाज के लिए जाएं उसे यह सलाह मिल सकेगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।