लखनऊ-कानपुर हाईवे पर दो कारों की भिड़ंत, दो की मौत
हाईवे पर शहर के मोहल्ला गदनखेड़ा स्थित हीरा गार्डेन के पास गुरुवार रात तेज रफ्तार दो कारों में टक्कर हो गई।
उन्नाव (जेएनएन)। लखनऊ-कानपुर हाईवे पर तेज रफ्तार कार और बोलेरो की भिड़ंत हो गई। हादसे में बोलेरो सवार दो लोगों की मौत हो गई, जबकि दो गंभीर रूप से घायल हैं। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मरने वाले दोनों एमआर बताए जा रहे हैं।
हाईवे पर शहर के मोहल्ला गदनखेड़ा स्थित हीरा गार्डेन के पास गुरुवार रात तेज रफ्तार दो कारों में टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि सभी लोग वाहनों में बुरी तरह फंस गए। राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने चारों को किसी तरह बाहर निकाला, जिसमें कानपुर के किदवईनगर निवासी ब्रजेश साहू व हिमांशु मिश्रा निवासी कर्रही की मौत हो गई।
यह भी पढ़ें: खबर का असर: 'खजांची' की परवरिश के लिए अखिलेश ने भेजे दस हजार
कार सवार कमलेंद्र (35) और उसका साथी बबलू गौतम (25) घायल हो गए। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस द्वारा घटना की सूचना मृतकों के परिजनों को दी गई है।
यह भी पढ़ें: पहली दिसंबर से बदल जायेगी उत्तर प्रदेश यातायात पुलिस की वर्दी
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।