Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मिठाई विक्रेता के जनधन खाते में जमा हुए 27 लाख, आयकर टीम पहुंची बैंक

    By Ashish MishraEdited By:
    Updated: Fri, 02 Dec 2016 02:11 PM (IST)

    जनधन के एक खाते में 27 लाख रुपये जमा होने पर आयकर विभाग की टीम रौजा स्थित यूबीआइ की शाखा पर पहुंची। टीम ने खाते की जांच की और खाताधारक को बुलाकर पूछताछ की गई।

    गाजीपुर (जेएनएन)। नोटबंदी के बाद जनधन के एक खाते में 27 लाख रुपये जमा होने पर आयकर विभाग की टीम रौजा स्थित यूबीआइ की शाखा पर पहुंची। टीम ने पहले खाते की जांच की और बैंक प्रबंधन से कहकर खाताधारक को बुलवाया। बैक में खाताधारक से पूछताछ की गई। संतोषजनक जवाब न मिलने पर टीम खाताधारक के साथ उसके घर और दुकान पहुंची। आयकर विभाग की इस कार्रवाई से बैंक में हलचल मची रही।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पड़ताल में पता चला कि खाताधारक जयप्रकाश शहर के गोंसाईपुरा मुहल्ले के रहने वाले हैं। उनकी रौजा में मिठाई की दुकान है। टीम को पूछताछ में जयप्रकाश ने बताया कि इतने रुपये उनकी मां देवंती देवी ने जमीन बेच कर दिया था। इस पर टीम ने उनसे जमीन क्रेता का ब्यौरा मांगा है। वाराणसी से आई इस टीम का नेतृत्व कर रहे सहायक आयकर आयुक्त (जांच) सुमंत कुमार शर्मा ने बताया कि हर रोज बैंक के खातों में जमा हो रही रकम पर नजर रखी जा रही है, अगर किसी खाते में मानक से अधिक रकम जमा पाया जा रहा है तो उसकी पड़ताल की जा रही है।

    पढ़ें- काला धन सफेद होता रहा और आयकर अफसर कुछ न कर पाये

    पढ़ें- बरेली में नोट बदलवाने का झांसा देकर महिला से सामूहिक दुष्कर्म

    पढ़ें- करोड़ों जमा करने वाले यूपी के 1400 लोगों की जांच शुरू

    पढ़ें- नोटबंदी से बढ़ी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लोकप्रियता : शाहनवाज

    पढ़ें- मिठाई विक्रेता के जनधन खाते में जमा हुये 27 लाख, आयकर टीम पहुंची बैंक