Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बरेली में नोट बदलवाने का झांसा देकर महिला से सामूहिक दुष्कर्म

    By Dharmendra PandeyEdited By:
    Updated: Fri, 02 Dec 2016 11:26 AM (IST)

    बरेली में नोट बदलवाने का झांसा देकर तीन युवकों ने महिला को बंधक बनाकर दस दिन तक सामूहिक दुष्कर्म किया। पुलिस ने उनसे ढाई हजार रुपये सुविधा शुल्क भी लिया और मुकदमा दर्ज नहीं किया।

    बरेली (जेएनएन)। देश में पांच सौ तथा एक हजार रुपए का नोट बंद होने के बाद लोग अब इसको बदलवाने के नाम पर नाजायज लाभ भी ले रहे हैं। बरेली में नोट बदलवाने का झांसा देकर तीन युवकों ने एक महिला को बंधक बनाकर उससे दस दिन तक सामूहिक दुष्कर्म किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इनके चंगुल से किसी तरह से छूटकर भागकर घर पहुंचने के बाद महिला ने परिवार के लोगों को इस मामले की जानकारी दी। एक सिपाही के ढाई हजार रुपया घूस लेने के बाद भी थाना में मामला दर्ज न होने पर पीडि़ता ने एसएसपी ऑफिस में मामले की शिकायत की है।

    यह भी पढ़ें- पीलीभीत में सामूहिक दुष्कर्म के बाद किशोरी को बेरहमी से काट डाला

    बरेली के खुर्रम गांव निवासी महिला का पति बंगलुरू में नौकरी करता है। 11 नवंबर को गांव की एक महिला ने उससे कहा कि उसे 500 व 1000 के नोट बदलवाने शहर के बैंक में चलना है। जिसके बाद महिला उसक साथ शहर आ रही थी। रास्ते में गांव की महिला ने उसे पकौड़ी चाय का नाश्ता कराया। जिसके बाद वह बेहोश हो गई थी। होश आने पर उसने खुद को कासगंज के एक मकान में बंद पाया और गांव की महिला का कहीं पता नहीं था।

    यह भी पढ़ें- मेरठ में युवक को महंगी पड़ी किन्नरों से दोस्ती, काट दिया प्राइवेट पार्ट

    इस दौरान मकान में बंधक बनाकर दस दिन तक उसके साथ तीन युवकों ने सामूहिक दुष्कर्म किया। 20 को मौका पाकर वहां से भाग निकली और किसी तरह अपने घर पहुंची। जहां उसने उस महिला से शिकायत की और फिर पति को घटना की जानकारी दी। घटना की जानकारी पाकर पति बंगलुरू से अपने गांव आया। पत्नी को लेकर थाने पहुंचा और घटना की तहरीर देकर मुकदमा दर्ज करने की मांग की

    यह भी पढ़ें- प्रतापगढ़ में कैदी ने प्राइवेट पार्ट काटा, हालत गंभीर

    सिपाही ने लिए ढाई हजार

    महिला ने बताया कि वह पति के साथ थाने पहुंची तो वहां पुलिस ने शिकायत तो सुनी पर मामला दर्ज नहीं किया। उन्हें बार-बार बुलाया जा रहा था। इसके बाद एक पुलिसकर्मी ने उनसे ढाई हजार रुपये सुविधा शुल्क भी लिया और मुकदमा दर्ज नहीं किया। जिसके बाद पीडि़ता कल अपने पति के साथ एसएसपी ऑफिस पहुंची और मामले की शिकायत कर कार्रवाई की मांग की।