Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नोटबंदी से बढ़ी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लोकप्रियता : शाहनवाज

    By Dharmendra PandeyEdited By:
    Updated: Fri, 02 Dec 2016 04:16 PM (IST)

    नोटबंदी को लेकर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के समर्थन पर शाहनवाज ने कहा कि उन्होंने देश और गरीबों के लिए हमारा साथ दिया है।

    गोरखपुर(जेएनएन)। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रवक्ता और पूर्व केंद्रीय मंत्री शाहनवाज हुसैन का मानना है कि नोटबंदी के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लोकप्रियता में इजाफा हुआ है। इससे प्रधानमंत्री पर लोगों का विश्वास बढ़ा है। यही वजह है कि लोग कष्ट उठाकर भी उन्हें दुआ दे रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शाहनवाज हुसैन कल यहां एक होटल में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। वह आज को महाराजगंज में आयोजित भाजपा की परिवर्तन रैली में भाग लेने के लिए आए हैं। उन्होंने कहा कि काले धन पर प्रहार के लिए प्रधानमंत्री के इस अभियान ने एक मशहूर शेर का मजमून ही बदल दिया है। 'लमहों ने खता की और सदियों ने सजा पाईÓ शेर अब 'सदियों ने खता की, लमहों में छुटकारा पाया' हो गया है।

    नोटबंदी पर सवाल उठाने वाली राजनीतिक पार्टियों पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि पहले काला धन सामने लाने को लेकर विपक्ष के लोग सवाल पूछते थे, लेकिन अब जब काला धन सामने आ रहा है तो वे लोग ही विरोध कर रहे हैं।

    अरविंद केजरीवाल पर सीधा वार करते हुए उन्होंंने कहा कि मुझे समझ में नहीं आ रहा है कि जब आम आदमी खुश है तो 'आप' नाखुश क्यों है। उन्होंने राहुल गांधी और ममता बनर्जी को भी घेरा और राहुल की हैरानी और ममता की परेशानी को प्रधानमंत्री की लोकप्रियता से जोड़ा। नोटबंदी को लेकर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के समर्थन पर शाहनवाज ने कहा कि उन्होंने देश और गरीबों के लिए हमारा साथ दिया है।

    शराबबंदी पर भाजपा के समर्थन पर सफाई देते हुए पूर्व मंत्री ने कहा कि 'वो नोटबंदी पर हमारे साथ हैं और हम शराबबंदी पर'। उन्होंने इस बात से पूरी तरह इन्कार किया कि भाजपा और नीतीश के बीच किसी तरह का कोई राजनीतिक समीकरण बन रहा है।

    चुनाव नजदीक होने बावजूद उत्तर प्रदेश में भाजपा का कोई चेहरा अबतक सामने न लाए जाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि भाजपा में गैलेक्सी आफ लीडरशिप है। कार्यकर्ता अपना कार्य कर रहे रहे हैं, नेता का नाम भी चुनाव की घोषणा होने तक सामने आ जाएगा। फिलहाल हमारा पूरा ध्यान उत्तर प्रदेश को सपा-बसपा से मुक्त कराने पर है।

    पढ़ें- हमने पांच जवानों के बदले पाकिस्तान के सौ मारे थे: मुलायम

    पढ़ें- मेट्रो ट्रायल में आमंत्रण को लेकर भाजपा और सपा आमने- सामने

    पढ़ें- Metro Trial Run : सपनों की मेट्रो के मुसाफिर मुख्यमंत्री अखिलेश