Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मेट्रो ट्रायल में आमंत्रण को लेकर भाजपा और सपा आमने- सामने

    By Ashish MishraEdited By:
    Updated: Thu, 01 Dec 2016 08:48 PM (IST)

    मेट्रो परियोजना के ट्रायल रन में क्षेत्रीय सांसद और गृहमंत्री राजनाथ सिंह को न बुलाए जाने का मुद्दा गरमा गया है। भाजपा और सपा दोनो अामने- सामने आ गये।

    लखनऊ ( जेएऩएन)। राजधानी में मेट्रो परियोजना के ट्रायल रन में क्षेत्रीय सांसद और गृहमंत्री राजनाथ सिंह को न बुलाए जाने का मुद्दा गरमा गया है। भाजपा ने इस पर राज्य सरकार की घेरेबंदी की है लेकिन मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने भी आमंत्रण के मसले पर केन्द्र सरकार की खिंचाई की है। सार्वजनिक कार्यक्रमों में आमंत्रण को लेकर पहले से चल रही भाजपा और सपा की यह रार गुरुवार को और तेज हो गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें


    भाजपा के मुख्य प्रवक्ता हृदय नारायण दीक्षित ने कहा कि केन्द्र का धन लगने के बावजूद राज्य सरकार ने क्षेत्रीय सांसद व गृहमंत्री राजनाथ सिंह को मेट्रो समारोह में आमंत्रण नहीं भेजा। दीक्षित ने कहा कि शुक्रवार को राजनाथ सिंह का राजधानी में कार्यक्रम है। मुख्यमंत्री उनसे बातचीत करके कार्यक्रम को आगे पीछे कर सकते थे। इससे कार्यक्रम की गरिमा बढ़ती। इसके पहले यह बात मीडिया में आ गयी थी कि मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने शहरी विकास मंत्री वेंकैया नायडू को पत्र लिखकर लखनऊ मेट्रो रेल के बारे में सूचना दी थी और समारोह में शामिल होने का आग्रह जरूर किया था, लेकिन राजनाथ सिंह को नहीं बुलाया था। राज्य सरकार के इस रवैये पर केंद्र ने सख्त नाराजगी जताई है।


    अखिलेश यादव ने भी मेट्रो ट्रायल रन समारोह में बोलना शुरू किया तो चूके नहीं। बोले कि रायबरेली में एम्स की जमीन हमने दी, लेकिन शिलान्यास के मौके पर हमें बुलाया नहीं गया। उन्होंने प्रधानमंत्री द्वारा गोरखपुर में एम्स शिलान्यास की याद दिलाई और कहा कि हमारे जमीन देने के बावजूद गोरखपुर में भी हमे न्योता नहीं दिया गया। मुख्यमंत्री यह कहने से भी नहीं चूके कि बड़ा काम होता है तो राजनीति होती है। हम इस ट्रेन में बैठे नहीं हैं। जब बैठेंगे तो सबको बुलाएंगे। हमने ऐसे मामले में कभी किसी पर आरोप नहीं लगाया।

    मुख्यमंत्री ने दोहराया कि राज्य सरकार विकास के मामले में राजनीति नहीं करती है। दीक्षित ने आरोप लगाया है कि चुनाव में अपने सफाये की आशंका से डरी सपा अधूरी योजनाओं का श्रेय लेने में जुट गयी है। मुख्यमंत्री हड़बड़ी में योजनाओं का लोकार्पण कर रहे हैं जबकि मुख्यमंत्री का ड्रीम प्रोजेक्ट आगरा एक्सप्रेस-वे, उनका कार्यालय लोकभवन, जेपी कन्वेशन सेंटर और गोमती रिवर फ्रंट के साथ ही मेट्रो परियोजना अधूरी है। 'पूरे हुए वादे की बात भी झूठी है।

    पढ़ें- जनता को परेशान कर रही है बैंकों और एटीएम पर कैश की भारी कमी

    पढ़ें- हमने पांच जवानों के बदले पाकिस्तान के सौ मारे थे: मुलायम

    पढ़ें- मेट्रो ट्रायल में आमंत्रण को लेकर भाजपा और सपा आमने- सामने

    पढ़ें- शादीशुदा महिला का गैर पुरुष से लिव इन रिलेशन अवैध : हाईकोर्ट

    पढ़ें- Metro Trial Run : सपनों की मेट्रो के मुसाफिर मुख्यमंत्री अखिलेश