Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हमने पांच जवानों के बदले पाकिस्तान के सौ मारे थे : मुलायम

    By Ashish MishraEdited By:
    Updated: Fri, 02 Dec 2016 09:04 AM (IST)

    मुलायम ने कहा कि उनके रक्षामंत्री रहते हेलीकॉप्टर हादसे में पांच जवान शहीद हुए। हमने जवाबी कार्रवाई में उनके सौ लोग ढेर करा दिए थे । उसके बाद से पाकिस्तान सिर नहीं उठा पाया।

    लखनऊ (जेएऩएन)। कई बार प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के संघर्षों को सराह चुके समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव ने गुरुवार को उनकी सरकार को दिशाहीन ठहरा दिया। कहा, रोज जवान शहीद हो रहे हैं। कश्मीर समस्या सुलझ नहीं रही। ऊपर से नोटबंदी में देश को उलझा दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुलायम ने दावा किया उनके रक्षामंत्री रहते पाकिस्तान ने एक हेलीकॉप्टर गिरा दिया था जिसमें पांच जवान शहीद हुए। सेना से जवाबी कार्रवाई कराकर उनके सौ लोग ढेर करा दिए थे मैंने। उसके बाद से पाकिस्तान ने सिर उठाने की हिम्मत नहीं की।
    लखनऊ मेट्रो को हरी झंडी दिखाने के बाद 'विकास से विजय की ओर रथ से आलमबाग चौराहे पर पहुंचे मुलायम पूरी तरह चुनावी रंग में दिखे। अखिलेश सरकार की सराहना की। कहा, 'सोते हुए सैनिक मारे जा रहे हैं। उनके पार्थिïव शरीरों से बर्बरता हो रही है। देश चलाने की कोई नीति नहीं है। केन्द्र सरकार दिशाहीन है। इस तथ्य से सभी वाकिफ हैं कि उनके रक्षामंत्री रहते चीन ने भारत की सीमा में अपना झंडा लगाया तो उन्होंने सेना को पूरी छूट दी थी, नतीजे में सेना ने चीन में चार किलोमीटर अंदर जाकर भारत का झंडा लहरा दिया था। चीन भी ठंडा पड़ गया।

    अब पाकिस्तान एटम बम की धमकी दे रहा है। भारत के पास इतने बम हैं कि अगर सेना को चलाने की इजाजत मिली तो पाकिस्तान का नाम तक मिटा देगी मगर प्रधानमंत्री ने अनिश्चितता पैदा कर दी है। देश को कहां ले जाना चाहते हैं, उनकी सरकार के मंत्री, सांसद भी यह नहीं जानते हैं। मोदीजी को किसानों के बारे में सोचना पड़ेगा। नोटबंदी का सीधा प्रभाव किसानों, गरीबों पर पड़ा है।

    किसानों पर फैसला लो अखिलेश
    मुलायम ने कहा कि नोटबंदी के बाद खेत में बीज, खाद नहीं है। अनाज नहीं उपजा तो भुखमरी आ जाएगी क्योंकि अब अमेरिका व आस्ट्रेलिया के पास इतना गेहूं नहीं है कि भारत को निर्यात कर सकें। देश की सरकार फैसला ले न ले, अखिलेश सरकार को किसानों के हित में फौरन फैसला लेना चाहिए। कैबिनेट में निर्णय कराना चाहिए। यादव ने कहा कि किसानों व व्यापारियों के सामने बड़ी मुश्किल है। ये दोनों सगे भाई हैं। एक अन्न पैदा करता है दूसरा व्यापार करता है।

    इन्हें दिया यशभारती
    प्रदेश सरकार के सबसे प्रतिष्ठित यशभारती पुरस्कारों की श्रंखला में गुरुवार को 11 लोगों को पुरस्कृत किया गया। इनमें तीन नए लोग हैं। पुरस्कार पाने वालों में आइएएस सुहास एलवाई, लविवि में उर्दू विभागाध्यक्ष अब्बास रजा नैयर, रिटायर्ड लेफ्टिनेंट जनरल एके सिंह, निर्देशक और लेखक अतुल तिवारी, साहित्यकार दीन मोहम्मद दीन, हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. मंसूर हसन, एंकर अर्चना सतीश, एंकर शिखा द्विवेदी, खिलाड़ी रचना गोविल और समाजसेवी प्रमोद कुमार चौधरी थे। अभिनेता नसीरुद्दीन शाह को भी यश भारती से अलंकृत करने की घोषणा हो चुकी है, मगर यह दूसरा मौका था जब वह पुरस्कार लेने नहीं आ सके।

    सर्वदलीय बैठक की बात नहीं माने
    मुलायम ने कहा कि सर्वदलीय बैठक में हमने जो सुझाव रखे थे, उस पर सब सहमत थे मगर नरेन्द्र मोदी सहमत नहीं हुए। वह झूठे वादों व चतुराई से सरकार चलाना चाहते हैं। 15 लाख देने का वादा किया था, झूठा निकला। तीन-तीन लाख ही दे देते, मगर नहीं दिया। कहा कि लोहिया भी कहते थे कि वादा करके न पूरा करना भी भ्रष्टाचार है। क्या कोई मोदी साहब यह भ्रष्टाचार नहीं कर रहे हैं।

    पढ़ें- जनता को परेशान कर रही है बैंकों और एटीएम पर कैश की भारी कमी

    पढ़ें- हमने पांच जवानों के बदले पाकिस्तान के सौ मारे थे: मुलायम

    पढ़ें- मेट्रो ट्रायल में आमंत्रण को लेकर भाजपा और सपा आमने- सामने

    पढ़ें- शादीशुदा महिला का गैर पुरुष से लिव इन रिलेशन अवैध : हाईकोर्ट

    पढ़ें- Metro Trial Run : सपनों की मेट्रो के मुसाफिर मुख्यमंत्री अखिलेश