Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उरई निवासी नमन के बनाए एप को आज लांच करेंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

    By Ashish MishraEdited By:
    Updated: Sat, 06 Aug 2016 11:15 AM (IST)

    एंड्रायड एप बनाने वाले नमन द्विवेदी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज सम्मानित करेंगे। पहला एप पीएमओ से जुड़ी महत्वपूर्ण नीतियों व दूसरे एप से मनरेगा के पेमेंट कीजानकारी वाला है।

    उरई [राजीव अवस्थी] । प्रधानमंत्री कार्यालय के लिए दो एंड्रायड एप बनाने वाले नमन द्विवेदी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज सम्मानित करेंगे। पहला एप पीएमओ से जुड़ी महत्वपूर्ण नीतियों से अवगत कराएगा तो दूसरे एप से मनरेगा के पेमेंट की गांव स्तर तक की जानकारी मिलेगी। इससे मनरेगा के भुगतान में एक ओर जहां देरी पर अंकुश लगेगा, वहीं भ्रष्टाचार पर लगाम कस सकेगी। विदित हो कि पीएमओ कार्यालय की वेबसाइट पीएम इंडिया डाट एनआइसी डाट इन का अभी तक अपना कोई एप नहीं था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह भी पढें-पीएम नरेंद्र मोदी शनिवार को जनता से करेंगे सीधी बात

    पीएमओ की ओर से भेजे गए आमंत्रण पत्र से नमन के परिवार के साथ-साथ पूरा जिला गर्व का अनुभव कर रहा है। जालौन कस्बे के रहने वाले नमन द्विवेदी (19) के पिता शशिकांत द्विवेदी बैंकर्स और मां मालती द्विवेदी पेशे से चिकित्सक हैं। कंप्यूटर के प्रति नमन के आकर्षण को देखते हुए माता-पिता ने नमन को अध्ययन के लिए मामा हरिशंकर तिवारी के पास दिल्ली भेज दिया जहां वह दिल्ली टेक्निकल यूनिवर्सिटी से बीई कर रहा है। यहीं से उनका हुनर सामने आया, जब केंद्र सरकार ने पीएमओ व केंद्रीय योजनाओं की पारदर्शिता के लिए एप बनाने का निर्णय लिया तो गूगल ने नमन को इसके डेवलपर के तौर पर चयनित किया।

    यह भी पढें-कागज की रील पर उकेर दी प्रधानमंत्री मोदी की जीवन यात्रा

    पांच युवाओं के साथ मिलकर पीएमओ के लिए ऐसा एप बनाया, जैसा पीएम नरेंद्र मोदी चाहते थे। मनमुताबिक एप बनने पर मोदी अब नमन की अगुआई वाली युवा वैज्ञानिकों की टीम से शनिवार को दिल्ली में इंदिरा गांधी स्टेडियम काम्लेक्स में एक समारोह में रूबरू होंगे, जहां वह पीएमओ के लिए एप को लांच करेंगे। नमन के पिता के मुताबिक एप लांच करने के बाद पीएम एक घंटे युवा वैज्ञानिकों के साथ समय देंगे। इस एप का नाम पीएम इंडिया एप रखा गया है। इसके साथ ही नमन मनरेगा पर भी एप तैयार करने में जुटा है।

    यह भी पढें-जीएसटी बिल प्रधानमंत्री मोदी की सुधारवादी छवि को बनाएगा विश्वसनीय

    पे डैश नाम से यह एप हार्वर्ड यूनिवर्सिटी द्वारा बनाया जा रहा है, इसमें भी नमन मुख्य डेवलपर के तौर पर काम कर रहा है। इस एप के अस्तित्व में आते ही मनरेगा के भुगतान में धांधली में पर रोक लग सकेगी। नमन की क्षमताओं को विस्तारित करने के लिए गूगल सितंबर में उसे कैलीफोर्निया भेज रहा है। जहां वह गूगल के मुख्यालय पर काम करेगा।