Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कागज की रील पर उकेर दी प्रधानमंत्री मोदी की जीवन यात्रा

    By Ashish MishraEdited By:
    Updated: Tue, 02 Aug 2016 02:06 PM (IST)

    उत्तर प्रदेश में देवरिया के रहने वाले सुधीर ने कड़ी मेहनत के बाद कागज की रील पर पेंटिंग के जरिये प्रधानमंत्री के बचपन से अब तक का जीवनवृत्त तैयार किया है।

    देवरिया [संजय यादव] प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दीवाने तो बहुत देखे होंगे, लेकिन ऐसी दीवानगी पहली बार देखने को मिली है। उत्तर प्रदेश में देवरिया के रहने वाले सुधीर ने कड़ी मेहनत के बाद कागज की रील पर पेंटिंग के जरिये प्रधानमंत्री के बचपन से अब तक का जीवनवृत्त तैयार किया है। एक हजार 21 मीटर लंबी व पांच सेंटीमीटर चौड़ी इस कागज की रील पर चित्रों को बनाने में उन्हें 15 दिन का वक्त लगा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उत्तर प्रदेश के अन्य समाचार पढऩे के लिये यहां क्लिक करें

    जिले के सलेमपुर उपनगर के इचौना पश्चिमी निवासी 32 वर्षीय सुधीर कुमार पेंटिंग व कढ़ाई का काम करते हैं। सुधीर ने इस कागज की रील पर नरेंद्र मोदी के बचपन से प्रधानमंत्री बनने तक के सफर को चित्रों, ग्रामीण दृश्य, फूलपत्ती, स्वछता अभियान को सुंदर व आकर्षक रूप में दर्शाया है। उन सभी योजनाओं कागज की रील पर उकेरा है, जिन पर पीएम ने यादा बल दिया है। इसे तैयार करने के बाद जब मोहल्ले के लोगों को दिखाया तो उसे काफी तारीफ मिली।

    उत्तर प्रदेश के राजनीतिक समाचार पढऩे के लिये यहां क्लिक करें

    सुधीर ने इस रील का नाम विकासोत्थान-महामानव मोदी रखा है। उसका कहना है कि एक जुलाई से 15 जुलाई तक रात दिन एक कर इस रील को तैयार किया है। उनका दावा है कि अभी तक इतनी लंबी कागज रील पर किसी ने किसी की जीवनी नहीं उतारी है। उन्हें उम्मीद है कि यह पेंटिंग रिकार्ड में दर्ज होगी।
    सुधीर का कहना है कि वह एक दिन टेलीविजन पर प्रधानमंत्री का भाषण सुन रहे थे और एक पेंटिंग बना रहे थे। उसी समय उनके मन में इस तरह की पेंटिंग बनाने का विचार आया। इसके बाद लोगों से, किताबों और अखबारों के जरिये पीएम के बारे में जानकारी जुटाने लगे।
    उनकी कहानी जुटाने के बाद उसे रील पर उतार दिया। यह किसी तरह प्रधानमंत्री तक पहुंच जाए तो मेहनत सार्थक हो जाएगी। इसके लिए वह केंद्रीय मंत्री कलराज मिश्र से जल्द संपर्क करेंगे।