Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पीएम नरेंद्र मोदी शनिवार को जनता से करेंगे सीधी बात

    By Gunateet OjhaEdited By:
    Updated: Fri, 05 Aug 2016 06:12 AM (IST)

    कई केंद्रीय मंत्री और वरिष्ठ सरकारी अधिकारी भी इस आयोजन में शिरकत करेंगे। चार सत्रों में आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम का उद्घाटन संचार मंत्री रविशंकर प्रसाद करेंगे।

    नई दिल्ली, प्रेट्र। अब तक 'मन की बात' के जरिये लोगों से संवाद करते आए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहली बार जनता से रू-ब-रू होंगे। शनिवार को राजधानी के इंदिरा गांधी स्टेडियम कॉम्प्लेक्स में होने वाले अपनी तरह के इस पहले आयोजन को 'टाउनहाल' नाम दिया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस कार्यक्रम का आयोजन सरकार के जनसहभागिता प्लेटफार्म 'मायजीओवी' की ओर से किया जा रहा है। भारत सरकार की वेबसाइट 'मायजीओवी डॉट इन' के नियमित यूजर्स और सुशासन के लिए सरकार को लगातार अपने सुझाव देने वाले लोगों को इस कार्यक्रम में शामिल होने का मौका मिलेगा।

    मायजीओवी के सीईओ गौरव द्विवेदी ने गुरुवार को यहां कहा, पीएम से रू-ब-रू होने वाले लोगों के नाम चुने जा रहे हैं। प्रधानमंत्री इस कार्यक्रम में जनसहभागिता के मुद्दे के साथ मायजीओवी और लोगों की सहभागिता के इस सरकारी प्रयास को वह किस तरह देखते हैं, इस बारे में बात करेंगे।

    कई केंद्रीय मंत्री और वरिष्ठ सरकारी अधिकारी भी इस आयोजन में शिरकत करेंगे। चार सत्रों में आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम का उद्घाटन संचार मंत्री रविशंकर प्रसाद करेंगे। मोबाइल यूजर्स को भारतीय प्रधानमंत्री की वेबसाइट से जुड़ने का अवसर देने के लिए इस मौके पर एक नया पीएमओ एप भी लांच किया जाएगा।

    कुलगाम की सभा में आतंकियों ने लहराए हथियार, दिए भड़काऊ भाषण

    अमेठी-रायबरेली में परियोजनाओं के बंद होने का मामला संसद में गूंजा