बुलंदशहर पुलिस के माथे पर फिर दरिंदगी की कालिख, तीन गिरफ्तार
बुलंदशहर में हाई-वे पर सामूहिक दुष्कर्म का मामला अभी ठंडा भी नहीं पड़ा था कि कल शाम को शहर में एक और सनसनीखेज मामला सामने आ गया। यह घटना अगौता थाना क्षेत्र की है।
बुलंदशहर (जेएनएन)। मां-बेटी से सामूहिक दरिंदगी की लोमहर्षक वारदात के दाग अभी धुल भी न पाये थे कि एक माह बाद हाईवे से अगवा कर नाबलिग छात्रा से हैवानियत ने बुलंदशहर पुलिस के माथे पर एक और कलंक लगा दिया। औरंगाबाद-गढ़मुक्तेश्वर स्टेट हाईवे पर कल पैदल स्कूल जा रही दसवीं कक्षा की छात्रा को अगवा कर दुष्कर्म करने वाले तीनों आरोपियों को पुलिस ने देर रात घटना में प्रयुक्त कार सहित दबोच लिया। पुलिस सोमवार को पीडि़ता के कोर्ट में बयान कराएगी।
बुलंदशहर गैंगरेप: आरोपी बोला- जज साहब नार्को टेस्ट करवा लो, बेगुनाह हूं
एसएसपी अनीस अहमद अंसारी ने पत्रकारों को बताया कि पीडि़ता के पिता ने शनिवार को दो युवकों को नामजद करते हुए एक अज्ञात के खिलाफ अगौता थाने में सामूहिक दुष्कर्म की संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया था। दसवीं की छात्रा को स्कूल जाते समय कार सवार तीन युवकों ने शनिवार सुबह अगवा कर लिया था। चार घंटे बाद युवक छात्रा को बुलंदशहर में स्याना अड्डे के समीप बेहोश सड़क पर डाल कर चले गए थे। पुलिस ने किशोरी के स्कूल बैग से मिले आई कार्ड के आधार पर परिजनों से संपर्क किया और उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया।
हमीरपुर में लड़की का अपहरण, चलती कार में गैंगरेप
बकौल एसएसपी अगौता थाना निरीक्षक प्रभात कुमार वर्मा की टीम ने रविवार देर रात मुख्य आरोपी नितिन, ब्रजेश व राहुल निवासीगण मोहल्ला मोहन नगर थाना कोतवाली नगर को एमएमआर ग्रांड मॉल चांदपुर मोड़ से गिरफ्तार कर लिया। मुख्य आरोपी नितिन ने बताया कि वह दोनों साथियों के साथ छात्रा को कार में डालकर जहांगीराबाद थाना के अपने पैतृक गांव खालौर स्थित मकान पर ले गया था। वहां छात्रा को नशीला पदार्थ खिलाकर सामूहिक दुष्कर्म किया और बेहोश छात्रा को स्याना अड्डे के समीप फेंक दिया था। कप्तान के मुताबिक अगौता पुलिस ने शनिवार को आईपीसी की धारा 363, 328 व 4 पोक्सो एक्ट में मुकदमा दर्ज किया था लेकिन रविवार को पीडि़ता व वादी के बयान पर सामूहिक दुष्कर्म आदि में तरमीम कर दिया। अस्पताल में छात्रा के 16 डीएनए सैंपल और तीनों आरोपियों के करीब 12 सैंपल लिए गए हैं।
दिल्ली की युवती से सामूहिक दुष्कर्म, आरोपियों में एक मदरसे का इमाम
सेना की तैयारी कर रहा था नितिन
मुख्य आरोपी नितिन सेना में जाने की तैयारी कर रहा था जबकि ब्रजेश बीए का छात्र है और राहुल वारदातों में कार को इस्तेमाल करता है। तीनों गहरे दोस्त हैं।
गाजियाबाद में आइटीआइ छात्रा से सामूहिक दुष्कर्म, एक गिरफ्तार
छात्रा से फोन पर बातचीत होती थी
पुलिस ने आरोपियों की कॉल डिटेल खंगाली तो मुख्य आरोपी नितिन और छात्रा के बीच पिछले कुछ समय से लगातार बातचीत होना सामने आया है। घटना वाले दिन शनिवार सुबह भी दोनों के बीच फोन पर बात हुई थी।
इलाहाबाद की महिला से कानपुर में सामूहिक दुष्कर्म, तेजाब डाला
इंसाफ के लिए हंगामा, तब सुनी गई
इससे ज्यादा शर्मिंदगी की बात और क्या होगी कि रात मेडिकल से नाराज परिजनों को महिला अस्पताल में जमकर हंगामा करना पड़ा। अस्पताल प्रशासन पर गंभीर आरोप भी लगाए। मामला तूल पकड़ता देख जागे डीएम के निर्देश पर तीन सदस्यीय मेडिकल बोर्ड गठित करना पड़ा। बुलंदशहर महिला चिकित्सक की रिपोर्ट के हवाले से दुष्कर्म की पुष्टि नहीं होने की बात एसपी सिटी मान सिंह चौहान ने उसी वक्त मीडिया को दी थी। इससे असंतुष्ट परिजन हंगामा और नारेबाजी करते रहे। स्थिति बेकाबू होने लगी तो डीएम ने तत्काल सीएमओ डा.दीपक ओहरी को महिला अस्पताल भेजा। उन्होंने सीएमएस डा. बीना रानी, डा. सायरा बानो और डा. मिली सिंह का बोर्ड गठित कर पीडि़ता का रात तीन बजे तक दोबारा परीक्षण कराया। एसएसपी ने तो सामूहिक दुष्कर्म की पुष्टि कर दी लेकिन सीएमओ और सीएमएस चुप्पी साधे हैं।
आगरा और बुलंदशहर में सरेराह किशोरियों को अगवा कर सामूहिक दुष्कर्म
भगवान भरोसे हाईवे
तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर अपनी पीठ ठोक रहे पुलिस के अफसर हैवानों पर लगाम कसने के लिए कारगर कदम उठाने में फिर चूक गए। हाईवे पर पेट्रोलिंग या गश्त न होने से दूसरी बड़ी वारदात ने महिला सुरक्षा को लेकर पुलिस महकमे को कठघरे में खड़ा कर दिया है। घोर लापरवाह पुलिस ने फिर दिखा दिया कि हाईवे पर महिलाओं की हिफाजत की असली तस्वीर क्या है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।