गाजियाबाद में आइटीआइ छात्रा से सामूहिक दुष्कर्म, एक गिरफ्तार
आइटीआइ की छात्रा से तीन दोस्तों ने सामूहिक दुष्कर्म किया। दो दिन छात्रा दुष्कर्म की बात परिजन से छुपाती रही लेकिन पूछताछ पर उसने सच बता दिया।
गाजियाबाद (जेएनएन)। आइटीआइ की छात्रा से तीन दोस्तों ने सामूहिक दुष्कर्म किया। गाजियाबाद के कविनगर क्षेत्र की कालोनी में रहने वाली छात्रा को बहाने से एक दोस्त ने खाली फ्लैट में बुलाकर कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर वारदात की। दो दिन छात्रा सामूहिक दुष्कर्म की बात परिजन से छुपाती रही लेकिन लगातार पूछताछ करने पर गुरुवार को उसने सच बता दिया। तीनों युवकों को नामजद करते हुए रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। छात्रा को मेडिकल टेस्ट के लिए भेजकर पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
छात्रा की शादी तय होने पर प्रेमी ने बनाया अश्लील फेसबुक पेज
कविनगर की एक कालोनी की रहने वाली युवती (19) 12वीं पास करने के बाद आइटीआइ कर रही है। मुरादनगर निवासी अमन से 11वीं कक्षा से ही उसकी दोस्ती थी। मंगलवार शाम अमन के दोस्त संदीप ने छात्रा को पार्टी के बहाने शास्त्री नगर स्थित सीबीआइ कट के पास बुलाया। यहां से उसे खाली फ्लैट में छोड़कर वह चला गया। पहले से मौजूद अमन ने कोल्ड ङ्क्षड्रक में नशीला पदार्थ मिलाकर पीने को दिया। इसके बाद अमन का दोस्त रहीसपुर निवासी अनुज और संदीप आ गए। छात्रा बेहोश हो गयी तो तीनों दुष्कर्म कर चले गए। होश आने पर छात्रा घर पहुंची। उसे उदास देख परिजन ने कई बार पूछा, लेकिन वह शांत रही। बृहस्पतिवार को ज्यादा पूछताछ करने पर उसने पूरी घटना बता दी। पुलिस ने संदीप को गिरफ्तार कर लिया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।