बुलंदशहर में छात्रा से दुष्कर्म, सहारनपुर में छात्रा को खेत में खींचा
बुलंदशहर में जहां हाईवे पर मां-बेटी से दरिंदगी का मामला अभी पूरी तरह से गर्म है, वहीं पुलिसिया इकबाल से बेखौफ युवक ने छात्रा को अगवा कर दुष्कर्म किया।
बुलंदशहर (जेएनएन)। बुलंदशहर में जहां हाईवे पर मां-बेटी से दरिंदगी का मामला अभी पूरी तरह से गर्म है, वहीं पुलिसिया इकबाल से बेखौफ युवक ने छात्रा को अगवा कर दुष्कर्म किया। एक अन्य घटना में सहारनपुर के नागल क्षेत्र में भाई के साथ घर लौट रही छात्रा को बाइक सवार चार युवकों ने दिनदहाड़े खेत में खींच लिया और दुष्कर्म का प्रयास किया।
सीतापुर में दुराचार का विरोध करने पर छात्रा को चाकू से गोदा
बुलंदशहर ककोड़ क्षेत्र निवासी बीए की छात्रा ने बताया कि कल अपरान्ह करीब तीन बजे वह कॉलेज से गांव लौट रही थी। इसी दौरान गांव का ही युवक बाइक पर अपने साथी संग आया और तमंचे के बाल पर उसे बाइक पर बैठा लिया। उसे लेकर ककोड़ थाना क्षेत्र के झाझर रोड स्थित एक बंद पड़े फार्म हाउस पर लेकर पहुंचा और दुष्कर्म किया। परिजनों ने थाने में जॉनी पुत्र सुखवीर के खिलाफ मुकदमा कायम कराया है। पीडि़ता को मेडिकल परीक्षण के लिए भेज दिया गया है।
उत्तर प्रदेश के राजनीतिक समाचार पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।
सहारनपुर में दुराचार का प्रयास
सहारनपुर के नागल थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी युवती शनिवार को बुआ के लड़के के साथ देवबंद स्थित मेडिकल कालेज गई थी। घर लौटते वक्त सहारनपुर-मुजफ्फनगर मार्ग पर स्थित साखन नहर के समीप बाइक सवार चार युवकों ने उससे छेडख़ानी शुरू कर दी। विरोध पर उसे खेत में खींच लिया और दुष्कर्म का प्रयास किया। युवती द्वारा शोर मचाने पर आसपास के खेतों में काम कर रहे ग्रामीण मौके पर पहुंते और दो आरोपियों को दबोच लिया। धुनाई कर उन्हें पुलिस के हवाले कर दिया। युवती की तहरीर पर पुलिस ने चारों युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार आरोपियों को जेल भेज दिया है। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी थाना नागल क्षेत्र के गांव भरतपुर निवासी सोनू व लबकरी का शाहनवाज हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।