सीतापुर में दुराचार का विरोध करने पर छात्रा को चाकू से गोदा
सीतापुर में दुष्कर्म का विरोध करने पर छात्रा को लहूलुहान कर दिया। उस पर चाकू से कई वार किए गए। पीड़ित छात्रा की हालत गंभीर है।
सीतापुर (जेएनएन)। सीतापुर में दुष्कर्म का विरोध करने पर छात्रा को लहूलुहान कर दिया। उस पर चाकू से कई वार किए गए। पीड़ित छात्रा की हालत गंभीर है।
उत्तर प्रदेश के अन्य समाचार पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।
बताया गया है कि सीतापुर के महमूदाबाद में धौरारा गांव के पास से जब यह छात्रा गुजर रही थी तभी एक युवक ने उसे दबोच लिया और उससे दुराचार का प्रयास किया। छात्रा ने जब इसका कड़ा विरोध किया तो उसने चाकूओं से ताबड़तोड़ हमलाकर उसे जख्मी कर दिया। छात्रा की चीख सुनकर आसपास के लोग पहुंचे और उसे लहूलुहान हालत में निकट के अस्पताल पहुंचाया। वहां हालत गंभीर देखते हुए चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद लखनऊ रेफर कर दिया है। वारदात के बाद आरोपी फरार हो गया है। सूचना पर पहुंची पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।