Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अमरोहा में स्कूली बच्चों से भरी वैन ने बाइक सवार को मारी टक्कर, मौत

    By Amal ChowdhuryEdited By:
    Updated: Tue, 03 Oct 2017 09:10 AM (IST)

    दुर्घटना की खबर मिलते ही आसपास​ के लोग मौके पर पहुंचे और उन्होंने पुलिस को इस बारे में सूचित किया।

    अमरोहा में स्कूली बच्चों से भरी वैन ने बाइक सवार को मारी टक्कर, मौत

    अमरोहा (जेएनएन)। अमरोहा के गजरौला इलाके में मंगलवार को सड़क हादसा हो गया। इस हादसे में स्कूली बच्चों से भरी एक वैन ने बाइक सवार को टक्कर मार दी जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई।

    दुर्घटना की खबर मिलते ही आसपास​ के लोग मौके पर पहुंचे और उन्होंने पुलिस को इस बारे में सूचित किया, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची। फिलहाल दुर्घटना की वजह का प​ता नहीं लग सका है। पुलिस का कहना है कि वो वैन ड्राइवर का पता लगा रहे हैं और उन्होंने उस स्कूल से भी संपर्क साधा है जिस स्कूल के बच्चे उसमें सवार थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह भी पढ़ें: मीरजापुर पुलिस ने करवा चौथ पर की अनूठी पहल

    हालांकि इस दुर्घटना में किसी बच्चे के जख्मी होने की फिलहाल कोई खबर नहीं है। वहीं मृतक की पहचान की भी कोशिश की जा रही है।

    यह भी पढ़ें: ताजमहल पर 156 करोड़ खर्च करेगी योगी सरकार