मीरजापुर पुलिस ने करवा चौथ पर की अनूठी पहल
सोशल मीडिया पर महिलाओं से अपील की है कि वे व्रत के समय पतियों से संकल्प कराए कि वे जब भी बाइक पर सवारी करेंगे तो हैलमेट अवश्य पहनेंगे।
मीरजापुर (जेएनएन)। सड़क पर बाइक सवारों के साथ होने वाली दुर्घटनाओं को रोकने के लिए जिले के पुलिस अधीक्षक आशीष तिवारी की ओर से करवा चौथ रखने वाली महिलाओं से अनूठे सहयोग की मांग की जा रही है। सफर के दौरान पतियों से हैलमेट लगाने का संकल्प कराने का आग्रह व्रत रखने वाली महिलाओं से किया गया है। एसपी ने इस पहल को पुलिस की सोशल मीडिया प्रोफाइल पर भी डाला है।
आठ अक्टूबर को करवा चौथ है, महिलाएं पति की लंबी उम्र के लिए इस दिन निर्जला व्रत रखती हैं और रात में चंद्रमा के साथ ही पति की पूजा करने से बाद ही व्रत तोड़ती हैं। एसपी ने करवा चौथ का व्रत रखने वाली महिलाओं से अनूठी पहल की है।
सोशल मीडिया पर महिलाओं से अपील की है कि वे व्रत के समय पतियों से संकल्प कराए कि वे जब भी बाइक पर सवारी करेंगे तो हैलमेट अवश्य पहनेंगे। इससे यात्रा सुरक्षित होगी। दुर्घटना का खतरा कम रहेगा।
यह भी पढ़ें: छोटी दीपावली पर अयोध्या में रहेंगे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ
बता दें कि एसपी ने जून में 'नो हैलमेट नो पेट्रोल' कार्यक्रम चलाया था। हैलमेट न पहनने वालों के खिलाफ चेकिंग अभियान भी चलाया जा रहा है। एसपी ने बताया कि करवा चौथ पर पहल के संबंध में होर्डिंग और बैनर तैयार कराया जा रहा है इसे थाना व चौकी क्षेत्रों में लगवाया जाएगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।