विधानसभा चुनाव 2017 में भाजपा को मिलेगा नोटबंद करने का जवाब : चौधरी
पंचायती राज मंत्री चौधरी ने कहा कि अभी तो देश तथा प्रदेश की जनता नोटबंदी के प्रकरण पर चुप है, लेकिन जब जनता बोलेगी तो भाजपा का शासन भी हिल जाएगा।
अलीगढ़ (जेएनएन)। देश में नोटबंदी के असर पर अखिलेश यादव सरकार में पंचायती राज विभाग मंत्री राम गोविंद चौधरी की राय बेहद जुदा है। अलीगढ़ में एक निजी कार्यक्रम में शिरकत करने आए चौधरी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी को इसका मोल 2017 के विधानसभा चुनाव में देखने को मिलेगा।
पंचायती राज मंत्री चौधरी ने कहा कि अभी तो देश तथा प्रदेश की जनता इस प्रकरण पर चुप है, लेकिन जब जनता बोलेगी तो भाजपा का शासन भी हिल जाएगा। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार के नोट बंदी के फैसले का जवाब विधानसभा चुनावों में प्रदेश की जनता देगी। अब जनता के चुप रहने को अपनी जीत समझ रही है।
चौधरी ने प्रधानंमत्री नरेंद्र मोदी को हिटलर बताया। उन्होंने कहा कि मोदी खुद को हिटलर समझते हैं। उनका शासन हिटलर से भी क्रूर माना जा रहा है। उनके नोट बंदी के फैसले से देश की आम जनता के साथ ही किसान परेशान हैं। नरेंद्र मोदी की सरकार उद्योगपतियों की सरकार है।
समाजवादी पार्टी में चल रहे उठापटक के बारे में उन्होंने कहा कि सपा में सब कुछ ठीक है। समाजवादी पार्टी की 2017 में पूर्ण बहुमत की सरकार बनेगी। अखिलेश यादव के पास एक बार फिर से प्रदेश की सत्ता रहेगी।
पढ़ें- समाजवादी पार्टी के मुखिया मुलायम सिंह यादव पर कॉमिक्स भी पढ़ें- नोटबैन पर भाकियू नेता बोले- 'भाजपा को भी कांग्रेस जैसा सबक सिखाएगी जनता'
पढ़ें- सुना है कभी पंचों का ऐसा फैसला, प्रेमियों के लिए बना वरदान पढ़ें- मेरठ में युवक ने फेसबुक पर पोस्ट की पत्नी की अश्लील फोटो पढ़ें- बाराबंकी में शादी के दिन बीएसएफ सब इंस्पेक्टर की हत्या
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।