Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दो आतंकी ढेर कर शहीद हुआ आगरा का लाल, अाज अंतिम विदाई

    By Ashish MishraEdited By:
    Updated: Wed, 23 Nov 2016 10:17 AM (IST)

    अपनी जांबाजी से श्रीनगर में आतंकियों के छक्के छुड़ा दिए। दो आतंकियों को गोलियों से भून दिया। इसी दौरान फायरिंग में ये लाल भी शहीद हो गया।

    Hero Image

    आगरा (जेएनएन)। लौहकरेरा के लाल ने अपनी जांबाजी से श्रीनगर में आतंकियों के छक्के छुड़ा दिए। दो आतंकियों को गोलियों से भून दिया। इसी दौरान फायरिंग में ये लाल भी शहीद हो गया। गांव लौहकरेरा निवासी बदले सिंह के बेटे धर्मेंद्र सिंह (38) वर्ष 1996 में सेना में भर्ती हुए थे। वर्तमान में उनकी तैनाती श्रीनगर क्षेत्र में थी। रात को गांव आए सेना के जवानों ने परिजनों को जानकारी दी कि धर्मेंद्र सिंह ने अपनी दिलेरी से श्रीनगर में रविवार शाम आतंकियों के मंसूबों को नाकाम कर दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गश्त के दौरान आतंकियों ने हमला बोला। इस दौरान जवानों ने भी माकूल जवाब दिया। मुठभेड़ के दौरान दो आतंकी गोलियों से ढेर कर दिए। आतंकियों से लोहा लेते हुए धर्मेंद्र सिंह शहीद हो गए। सेना के जवानों से धर्मेंद्र सिंह की शहादत सुन परिजनों को फख्र था, परंतु बिछुडऩे का गम भी। पूरा गांव भी गमगीन हो गया। मंगलवार देर रात पार्थिव देह आने की संभावना, बुधवार को अंतिम सलामी दी जाएगी।

    पढ़ें- मुलायम आज गाजीपुर में करेंगे चुनावी शंखनाद, कौएद भी रहेगा साथ

    पढ़ें-जांच दल से आम जनता की मांग, 2000 नहीं 500 के नोट चाहिए

    पढ़ें-फूलपुर सीट से चुनाव लड़ नेहरू की विरासत संभालेंगी प्रियंका!

    पढ़ें-रेल हादसे के बाद चार अफसर निलंबित, डीआरएम का तबादला

    पढ़ें-मेरठ के वैज्ञानिक की खोज, हजार गुना तेज करेगा कंप्यूटर की गति

    पढ़ें-दो आतंकी ढेर कर शहीद हुआ आगरा का लाल, अाज अंतिम विदाई