Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आतंकी धमकी के बाद ताज पर कड़ा सुरक्षा घेरा, जवानों की संख्या बढ़ाई

    By Nawal MishraEdited By:
    Updated: Fri, 17 Mar 2017 07:58 PM (IST)

    आतंकी संगठन आइएसआइएस के ट्विटर हैंडल पर अटैक की धमकी के बाद ताजमहल पर सुरक्षा घेरा और मजबूत कर दिया गया है।

    आतंकी धमकी के बाद ताज पर कड़ा सुरक्षा घेरा, जवानों की संख्या बढ़ाई

    आगरा (जेएनएन)। आतंकी संगठन आइएसआइएस के ट्विटर हैंडल पर अटैक की धमकी के बाद ताजमहल पर सुरक्षा घेरा और मजबूत कर दिया गया है। यलो जोन  में पुलिस अधिकारी स्वाट और बीडीएस टीम के साथ शुक्रवार दिन भर चेकिंग करते रहे।  आइएसआइएस ने ट्विटर पर ग्राफिक्स के माध्यम से दी गई धमकी में अगला निशाना ताजमहल को दिखाया गया है। प्रो इस्लामिक एस्टेट अहवाल उम्मत मीडिया सेंटर से जारी किए गए इस ग्राफिक्स से सनसनी मच गई है। हालांकि खुफिया विभाग और गृह मंत्रालय की ओर से इस संबंध में कोई अलर्ट घोषित नहीं किया गया, मगर स्थानीय स्तर पर अधिकारियों ने इसे गंभीरता से लिया है। 
    आज से ही ताज और आसपास के इलाके में सघन चेकिंग शुरू कर दी गई। यलो जोन के बैरियर पर चेकिंग में सख्ती बरती जा रही है। साथ ही ताज के पीछे के इलाके में भी पुलिस नजर रखने के साथ चेकिंग कर रही है। शुक्रवार को ताजमहल में नमाज को आने वाले नमाजियों की भी सख्त चेकिंग की गई। एसएसपी प्रीतिंदर सिंह ने बताया कि अब दिन में चार बार ताज और आसपास के इलाके में बीडीएस टीम के साथ चेकिंग की जाएगी। अब तक यह ताजमहल खुलने और बंद होने के समय होती थी।
    सुरक्षा की दृष्टि से 16 सदस्यीय स्वाट टीम की ताजमहल पर स्थाई तैनाती की गई है। ताज सुरक्षा के लिए दो गाडिय़ां और उपलब्ध कराई गई हैं। सुरक्षा के लिए अन्य जिलों से भी पुलिस फोर्स मांगा गया है। ताज पर आतंकी धमकी को लेकर केंद्रीय और खुफिया एजेंसियां भी सक्रिय हो गईं। एटीएस ने आइएसआइएस के ट्विटर अकाउंट के बारे में जानकारी का प्रयास किया, लेकिन शाम तक जानकारी नहीं हो सकी। गृह मंत्रालय से अभी तक कोई जानकारी नहीं दी गई है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें