Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शाओमी ने पिछले तीन साल में की 25 मिलियन हैंडसेट की बिक्री

    By Shilpa SrivastavaEdited By:
    Updated: Fri, 01 Sep 2017 10:00 AM (IST)

    शाओमी ने भारत में अपनी लॉन्चिंग से अब तक 2.5 करोड़ हैंडसेट की बिक्री कर दी है

    शाओमी ने पिछले तीन साल में की 25 मिलियन हैंडसेट की बिक्री

    नई दिल्ली (जेएनएन)। चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी शाओमी ने पिछले तीन वर्षों में 25 मिलियन यानि 2.5 करोड़ स्मार्टफोन्स की सेल की है। इस बात की जानकारी कंपनी के वाइस प्रेसिडेंट और मैनेजिंग डायरेक्टर मनु कुमार जैन ने ट्वीट कर दी है। आपको बता दें कि शाओमी ने भारत में अपना पहला फोन Mi 3 जुलाई 2014 में पेश किया था। कंपनी ने दावा किया है कि पिछले तीन वर्षों में औसत तौर पर प्रतिदिन 22,000 हैंडसेट बेचे गए हैं। इसके साथ ही मनु जैन ने ट्विटर पर एक कॉन्टैस्ट की भी घोषणा की है जिसके तहत एक लकी विजेता को मी मीक्स हैंडसेट जीतने का मौका मिलेगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रेडमी नोट 4 को सफलता का श्रेय:

    मनु जैन ने इस सफलता में रेडमी नोट 4 हैंडसेट का बड़ा योगदान बताया है। उन्होंने कहा कि यह फोन कंपनी का सबसे ज्यादा बिकने वाला हैंडसेट रहा है। कंपनी ने दावा किया है कि इस फोन की लॉन्चिंग से अब तक इसकी 5 मिलियन यानि 50 लाख यूनिट्स बेची जा चुकी हैं। यह डाटा 23 जनवरी 2017 से 23 जुलाई 2017 तक का है। वहीं, भारतीय बाजार में यह फोन इस साल की पहली और दूसरी तिमाही में सबसे ज्यादा बिकने वाला फोन भी रहा।

    ऑफलाइन सेगमेंट से मिली बढ़ोतरी:

    इंटरनेशनल डाटा कॉरपोरेशन (IDC) मोबाइल फोन ट्रैकर की तिमाही रिपोर्ट के मुताबिक, 2017 की दूसरी तिमाही में 17 फीसद मार्किट शेयर के साथ शाओमी भारत में दूसरा सबसे बड़ा स्मार्टफोन विक्रेता बन गया है। साथ ही शाओमी ने ऑफलाइन सेगमेंट के विस्तार के चलते तिमाही दर तिमाही 25 फीसद की बढ़ोतरी की है। इसके अलावा शाओमी 5 सितंबर को अपना नया मी स्मार्टफोन लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। यह फोन ड्यूल रियर कैमरा से लैस हो सकता है। खबरों की मानें तो यह फोन Mi 5X हो सकता है।

    यह भी पढ़ें:

    आज से शुरू होगा IFA 2017, इवेंट में लॉन्च होंगे ये स्मार्टफोन

    क्या आप भी करते हैं सराहा एप का इस्तेमाल, सामने आ सकती है आपकी पहचान

    31000 रु कम में मिल रहा आईफोन, वनप्लस 5 पर मिल रहा स्टूडेंट्स को डिस्काउंट