Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्या आप भी करते हैं सराहा एप का इस्तेमाल, सामने आ सकती है आपकी पहचान

    By Shilpa SrivastavaEdited By:
    Updated: Thu, 31 Aug 2017 09:30 PM (IST)

    सराहा एप का इस्तेमाल करने वाले यूजर्स के लिए यह खबर जानना बेहद जरुरी है

    क्या आप भी करते हैं सराहा एप का इस्तेमाल, सामने आ सकती है आपकी पहचान

    नई दिल्ली (जेएनएन)। मैसेजिंग एप Sarahah इन दिनों काफी लोकप्रिय हो रही है। यहां से आप बिना अपनी पहचान बताए किसी को भी मैसेज भेज सकते हैं। हालांकि, इस पोस्ट में हम आपको एक ऐसी बात बतान जा रहे हैं जिससे सुनकर आप दंग रह जाएंगे। अगर आप भी इस एप के जरिए किसी को मैसेज भेज रहे हैं तो ध्यान रहे कि मैसेज करने वाले यूजर्स की पहचान छुपी नहीं है। इसका पता लगाया जा सकता है। ऐसा इसलिए क्योंकि कंपनी के सर्वर पर यूजर का कॉन्टेक्ट नंबर डिस्प्ले हो जाता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आईटी सिक्योरिटी विश्लेषक का क्या है कहना?

    अमेरिका की बिशप फॉक्स नामक कंपनी में आईटी सिक्योरिटी विश्लेषक जाचार्य जूलियन ने कहा “जैसे ही आप sarahah एप में लॉग इन करते हैं यह आपकी ईमेल और फोन डिटेल्स को अपने सिस्टम में पंहुचा देता है।” वहीं, इस एप में जल्द ही एक नया फीचर find your friend भी पेश किया जाएगा। इस फीचर को लेकर एप के फाउंडर जैन अल-अबिदीन तौफीक ने बताया कि कॉन्टेक्ट लिस्ट का यह नया फीचर जल्द ही अपलोड किया जाएगा। फिलहाल तकनीकी कारणों से यह लंबित है। द-इंटरसेप्ट की ओर से इस बर्ताव का खुलासा किए जाने के बाद उन्होंने ट्वीट किया, “अगले अपडेट में डाटा रिक्वेस्ट को हटा दिया जाएगा और सराहा का सर्वर मौजूदा कांटैक्ट्स को होस्ट नहीं करेगा।”

    यह एप पूरी तरह से इस बात को छिपाता नहीं है कि इसकी आपके कॉन्टैक्ट्स में दिलचस्पी है। iOS और Android दोनों में ही, सराहा, यूजर के फोन कॉन्टैक्ट्स तक अपनी पहुंच बनाने कि लिए इजाजत मांगता है। अगर आप इजाजत नहीं देते हैं तो भी आप इस एप का इस्तेमाल करना जारी रख सकते हैं। यह एप आपके डाटा का बिल्कुल भी इस्तेमाल नहीं करती है। लेकिन जो यूजर अपने कॉन्टैक्ट्स लिस्ट की पहुंच एप को देते हैं, को शायद यह उम्मीद है कि एप के फंक्शन में कुछ और चीजें जोड़ी जाएंगी। लेकिन अब तक ऐसा कुछ भी नहीं हुआ है। इस एप के भीतर कोई भी फ्रैंड लिस्ट नहीं है। जैसा कि इसमें एक सर्च का फीचर दिया गया है, वहां पर आप लोगों को उनके मोबाइल नंबर के आधार पर खोज नहीं सकते हैं। साथ ही, न ही इसमें इंस्टाग्राम जैसा कोई सेक्शन है जो यह दिखा सके कि आपके कॉन्टैक्ट्स में से कौन पहले से ही इस सेवा का इस्तेमाल कर रहे हैं।

    यह भी पढ़ें:

    व्हाट्सएप कैसे कर रहा है हमारी जिंदगी पर असर, इन 5 तरीकों से समझिए

    इस तरह व्हाट्सएप पर किसी को भी कर सकते हैं ट्रैक, फॉलो करें ये 4 आसान स्टेप्स

    ये हैं दुनिया की सबसे ज्यादा इस्तेमाल की जाने वाली मोबाइल एप्स, जानिए