Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आज से शुरू होगा IFA 2017, इवेंट में लॉन्च होंगे ये स्मार्टफोन

    By Shilpa SrivastavaEdited By:
    Updated: Fri, 01 Sep 2017 07:50 AM (IST)

    इस पोस्ट में हम आपको कुछ स्मार्टफोन्स के बारे में बताने जा रहे हैं जो IFA 2017 में लॉन्च किए जा सकते हैं

    आज से शुरू होगा IFA 2017, इवेंट में लॉन्च होंगे ये स्मार्टफोन

    नई दिल्ली (जेएनएन)। कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक ट्रेड शो IFA 2017 1 सितंबर से बर्लिन में शुरू होने जा रहा है। यह 6 सितंबर तक चलेगा। इस इवेंट के दौरान दुनियाभर की मुख्य टेक्नोलॉजी कंपनियां अपनी सबसे महत्वाकांक्षी परियोजनाओं के बारे में बताएंगी। उम्मीद लगाई जा रही है कि इस दौरान कई स्मार्टफोन को लॉन्च या पेश किया जाएगा। आपको बता दें कि LG, Samsung, Lenovo, Apple और Sony जैसी कंपनियां अपने अपकमिंग फोन्स को लेकर कई खुलासे भी कर सकती है। अगर सैमसंग की बात करें तो वो Bixby और Galaxy Note 8 का डेमो देगा। साथ ही एप्प्ल अपने iMac Pro को लॉन्च कर सकता है। इस पोस्ट में हम आपको कुछ स्मार्टफोन्स के बारे में बताने जा रहे हैं जो IFA 2017 में लॉन्च किए जा सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    LG V30:

    इस फोन में 6 इंच का OLED फुलविजन डिस्प्ले दिया गया होगा जिसका पिक्सल रेजोल्यूशन 1440 x 2560 होगा। यह फोन क्वालकॉम 1.9 गीगाहर्ट्ज ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 835 प्रोसेसर और 6 जीबी रैम से लैस हो सकता है। इसमें 3200 एमएएच की बैटरी दी जाने की उम्मीद है। साथ ही इसमें 13 एमपी का रियर और 8 एमपी का फ्रंट कैमरा दिया गया होगा। सबसे अहम बात कि इसे 128 जीबी की इंटरनल स्टोरेज के साथ पेश किया जा सकता है।

    LG V30 Plus:

    इसमें क्वालकॉम का लेटेस्ट स्नैपड्रैगन 835 प्रोसेसर दिया जा सकता है। साथ ही मल्टीटास्किंग के लिए 6 जीबी रैम दी जा सकती है। फोटोग्राफी के लिए इसमें ड्यूल कैमरा सेटअप भी दिया जा सकता है। यह फोन एंड्रॉयड 7.1.1 नॉगट पर काम करेगा।

    Alcatel A7:

    इसमें 5.5 इंच का आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले दिया गया होगा। यह फोन मीडियाटेक MT6750T से लैस होगा। साथ ही एंड्रॉयड 7.0 नॉगट पर काम करेगा। इसमें एलईडी फ्लैश के साथ 8 एमपी का फ्रंट कैमरा और 16 एमपी का ऑटोफोकस रियर कैमरा दिया गया होगा।

    Sony Xperia X1:

    इसमें 5 इंच का आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले दिया गया होगा। यह फोन ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 660 प्रोसेसर और 4 जीबी रैम से लैस होगा। साथ ही एंड्रॉयड 7.1 नॉगट पर काम करेगा। इसमें 8 एमपी का फ्रंट कैमरा और 13 एमपी रियर कैमरा दिया गया होगा। इसमें 2800 एमएएच की बैटरी दी गई है।

    Sony Xperia XZ1:

    इस फोन में 5.2 इंच का आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले दिया गया होगा जिसका पिक्सल रेजोल्यूशन 1080x1920 होगा। यह फोन एंड्रॉयड 8.0 Oreo पर काम करेगा। इसमें 3000 एमएएच की बैटरी दी जाने की उम्मीद है। साथ ही इसमें 23 एमपी का रियर और 13 एमपी का फ्रंट कैमरा दिया गया होगा। इसमें 64 जीबी की इंटरनल मैमोरी और 4 जीबी रैम दी गई होगी।

    Sony Xperia XZ1 Compact:

    4.6 इंच के आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले के साथ इसमें 2600 एमएएच की बैटरी दी जा सकती है। यह फोन एंड्रॉयड 7.1 नॉगट पर काम करेगा। यह फोन ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 835 प्रोसेसर और 4 जीबी रैम से लैस होगा। इसमें 16 मेगापिक्सल का रियर और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया जा सकता है। फोन को पावर देने के लिए इसमें 2600 एमएएच की नॉन-रीमूवेबल बैटरी दी जा सकती है।

    Huawei Mate 10:

    इसमें 6 इंच का आईपीएस-निओ एलसीडी डिस्प्ले दिया गया होगा। यह फोन 2.8 गीगाहर्ट्ज HiSilicon कीरिन 970 प्रोसेसर और 6/8 जीबी रैम से लैस होगा। साथ ही एंड्रॉयड 7.1.1 नॉगट पर काम करेगा। इसमें एलईडी फ्लैश के साथ 12 एमपी का रियर कैमरा और 16 एमपी का फ्रंट कैमरा दिया गया होगा। फोन को पावर देने के लिए इसमें 3500 एमएएच की बैटरी दी गई होगी। साथ ही 128 जीबी की इंटरनल स्टोरेज भी दी जा सकती है।

    HTC U11 Life:

    इस फोन में 5.2 इंच का आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले दिया गया होगा। यह फोन एंड्रॉयड 7 नॉगट पर काम करेगा। इसमें 2600 एमएएच की बैटरी दी जाने की उम्मीद है। साथ ही इसमें रियर और फ्रंट कैमरा 16 मेगापिक्सल का ही दिया गया होगा। इसमें 32 जीबी की इंटरनल मैमोरी और 4 जीबी रैम दी गई होगी। यह फोन ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 630 प्रोसेसर और 4 जीबी रैम से लैस होगा।

    Motorola Moto X4:

    इसमें 5.5 इंच के आईपीएस डिस्प्ले और 64 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है। साथ ही यह फोन 2.2 गीगाहर्ट्ज क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 630 प्रोसेसर और 3/4 जीबी रैम से लैस हो सकता है। इसमें 12 एमपी का रियर और 16 एमपी का फ्रंट कैमरा दिया गया होगा। यह फोन एंड्रॉयड 7.1.1 नॉगट पर काम करेगा। साथ ही इसमें 3000 एमएएच की बैटरी दी गई होगी।

    Lenovo K8 Plus:

    इसमें 5.5 इंच के आईपीएस डिस्प्ले और 32 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है। साथ ही यह फोन मीडियाटेक MT6757CD प्रोसेसर और 3 जीबी रैम से लैस हो सकता है। इसमें 16 एमपी का रियर और 8 एमपी का फ्रंट कैमरा दिया गया होगा। साथ ही इसमें 4000 एमएएच की बैटरी दी गई होगी।

     

    Sony Xperia XZ1 Ultra:

    इस फोन में 6.2 इंच का एचडी डिस्प्ले दिया गया होगा जिसका पिक्सल रेजोल्यूशन 1920x1080 होगा। इसमें 128 जीबी की इंटरनल मैमोरी और 4 जीबी रैम दी गई होगी। इसे स्नैपड्रैगन 835 के साथ लॉन्च किया जा सकता है।

    Samsung Galaxy J7+:

    इस फोन में 5.5 इंच का फुल एचडी सुपर एमोलेड डिस्प्ले दिया गया होगा। यह फोन ऑक्टा-कोर एक्सीनोस 7870 प्रोसेसर और 4 जीबी रैम से लैस हो सकता है। इसमें 3000 एमएएच की बैटरी दी जाने की उम्मीद है। साथ ही इसमें 13 एमपी का रियर और 5 एमपी का फ्रंट कैमरा दिया गया होगा।

    यह भी पढ़ें:

    सुरक्षित होंगे डिजिटल लेन देन, सरकार उठाएगी यह कदम

    नहीं खरीद पाए नोकिया 6 तो बेहतर स्पेसिफिकेशन और समान कीमत में उपलब्ध हैं ये स्मार्टफोन्स

    लॉन्च से पहले आईफोन 8 की Detailed रिपोर्ट आई सामने, जानें क्या होगा खास