लॉन्च से पहले आईफोन 8 की Detailed रिपोर्ट आई सामने, जानें क्या होगा खास
आईफोन 8 के लॉन्च से पहले ब्लूमबर्ग के मार्क गुरमैन ने एक डिटेल्ड रिपोर्ट जारी की है
नई दिल्ली (जेएनएन)। पिछले कुछ महीनों में एप्पल के अगले हैंडसेट आईफोन 8 के बारे में कई खबरें सामने आई हैं। वहीं, ऐसी उम्मीद लगाई जा रही हैं कि 12 सितंबर को होने वाले एप्पल लॉन्च इवेंट के दौरान इस फोन को लेकर कई बड़ी घोषणाएं की जा सकती हैं। हालांकि, इसके लॉन्च से पहले एक रिपोर्ट सामने आई है जिसमें एप्पल के नए फ्लैगशिप फोन के बारे में डिटेल में बताया गया है। आईफोन 8 के बारे में ब्लूमबर्ग के मार्क गुरमैन ने विस्तृत जानकारी दी है। मार्क गुरमैन ने आईफोन 8 में निम्नलिखित सभी फीचर्स होने की बात कही है।
आईफोन 8 में ये हो सकते हैं फीचर्स:
- वर्चुअल होम बटन जो टचआईडी सेंसर को रिप्लेस करेगा।
- फोन अनलॉक करने के लिए 3डी फेशियल रिक्गनिशन फीचर दिया जाएगा।
- इसके रियर पैनल पर एक इंफ्रा-रेड सेंसर दिया गया होगा। इससे अंधेरे में भी आपके चेहरे की फोटो खींच सकता है।
- इसमें पहले से बेहतर कैमरा दिया गया होगा जो ऑगमेंटेड रिएलिटी एप्लीकेशन्स को सपोर्ट करेगा।
- एक स्मार्ट कैमरा दिया गया गा जो सीन और ऑब्जेक्ट को अपने आप डिटेक्ट करेगा।
- यह फोन A11 प्रोसेसर से लैस होगा।
वहीं, कुछ फीचर्स ऐसे भी हैं जो आईफोन में तो पहली बार दिए जा रहे हैं लेकिन बाकि डिवाइसेज (ज्यादातर सैमसंग में) में पहले से मौजूद हैं।
- इसमें इनफिनिटी डिस्प्ले दी जा सकती है जो सैमसंग नोट 8 और गैलेक्सी एस8 में दी गई होगी।
- पतले बेजल्स
- OLED पैनल
- इंडक्टिव/वायरलेस चार्जिंग
- टैप टू वेक फंक्शन
इससे पहले हमने कई बार सुना है और इस बार गुरमैन ने भी दावा किया है कि आईफोन 8 के साथ आईफोन 7एस और 7एस प्लस मॉडल्स भी लॉन्च किए जाएंगे। इसके साथ ही आईफोन 8 को 1000 डॉलर में लॉन्च किया जा सकता है। ऐसे में आईफोन 7एस और 7एस प्लस मॉडल्स की कीमत कम हो सकती है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।