Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यूट्यूब ने पहली बार बदला अपना लोगो, पेश किए नए फीचर्स

    By Ankit DubeyEdited By:
    Updated: Mon, 04 Sep 2017 10:02 AM (IST)

    यूट्यूब ने पहली बार अपने ऐतिहासिक लोगो को डेस्कटॉप और मोबाइल एप के लिए बदला है

    यूट्यूब ने पहली बार बदला अपना लोगो, पेश किए नए फीचर्स

    नई दिल्ली (आईएएनएस)। गूगल के स्वामित्व वाली कंपनी यूट्यूब ने पहली बार अपने ऐतिहासिक लोगो को कुछ प्रमुख डिजाइन परिवर्तन के साथ डेस्कटॉप और मोबाइल एप के लिए बदला है। छोटे-मोटे बदलाव के अलावा यह पहली बार है जब पिछले कई सालों में यूट्यूब के लोगो को बदला गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एंड्रायड अथॉरिटी में बुधवार को प्रकाशित रिपोर्ट के मुताबिक इस लोगो में लाल रंग के अंदर लिखे 'ट्यूब' वाले हिस्से को बाहर निकाल दिया गया है और यूट्यूब के बाईं तरफ जानेमाने प्ले आइकन को लाल रंग में रखा गया है।

    गूगल का कहना है कि इस बदलाव से यूट्यूब का लोगो "विभिन्न डिवाइसों पर बेहतर तरीके से काम करेगा, यहां तक कि सबसे छोटे स्क्रीन्स पर भी।"

    रिपोर्ट के मुताबिक इसकी सर्विस में भी नए बदलाव, कलर स्कीम और कई बड़े बदलाव किए जाएंगे, जिसकी वजह से डेस्कटॉप और मोबाइल एप वर्जन पर इस्तेमाल करने में कई अन्य नई चीजों का अनुभव मिलेगा।

    इस साल की शुरुआत में यूट्यूब की डेस्कटॉप वेबसाइट में बड़ा बदलाव किया गया था और पहले से स्वच्छ इंटरफेस और नए फीचर्स को शामिल किया गया है, जिसमें से रात के समय वीडियो देखने के लिए लांच किया 'डार्क मोड' प्रमुख है। नई रिपोर्ट के मुताबिक गूगल और फेसबुक अमेरिका में एप पारिस्थितिकी तंत्र पर शासन करते हैं।

    रिपोर्ट में कहा गया, "यूट्यूब 71 फीसदी एप ग्राहक के साथ दूसरे नंबर पर है जबकि गूगल का सर्च एप 61 फीसदी ग्राहक के साथ चौथे नंबर पर है।"