Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सर्दियों में ये टेक गैजेट्स आएंगे आपके काम, हर एक की है अपनी खासियत

    By Shilpa SrivastavaEdited By:
    Updated: Sun, 03 Dec 2017 01:56 PM (IST)

    गिफ्ट करना हो या खरीदना हो अपने लिए, सर्दियों में ये टेक गैजेट्स आएंगे आपको जरुर पसंद

    सर्दियों में ये टेक गैजेट्स आएंगे आपके काम, हर एक की है अपनी खासियत

    नई दिल्ली (टेक डेस्क)। आपने अभी तक कई तरह की एप्स, स्मार्टफोन गैजेट्स या फिर स्मार्टफोन एक्सेसरीज के बारे में सुना होगा। लेकिन क्या कभी आपने ऐसे किसी गैजेट के बारे में सुना है जो आपको ठंड से बचा सकता है। अगर नहीं, तो अपनी इस खबर में हम आपको कुछ ऐसे ही गैजेट्स के बारे में बताने जा रहे हैं। आपको बता दें कि बाजार में कई ऐसे गैजेट्स लॉन्च किए गए हैं जो आपकी मदद ठंड से बचने में कर सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हीटिंग ब्लैंकेट:

    घर में हीटिंग गैजेट का होना ठंड से बचने का बेहतर तरीका है। इसी के लिए एक ऐसा ब्लैंकेट बनाया गया है जो लोगों को ठंड से बचने में मदद करता है। इसमें तीन वार्म्थ सेटिंग्स दी गई हैं जिसे आप अपने मुताबिक सेट कर सकते हैं। इसमें वॉरप्रूफ और लॉग लास्टिंग हीटिंग एलीमेंट दिए गए हैं। आपको बता दें कि ई-कॉमर्स वेबसाइट से इसे खरीदा जा सकता है। इसकी कीमत करीब 15,00 रुपये है।

    हॉट रॉड हीटेड ट्रैवल मग:

    अगर आप ठंड के मौसम में कहीं घूमने जा रहे हैं और आप अपने साथ कॉफी या चाय ले जाना चाहते हैं जो काफी देर तक लिक्विड को गर्म रखे तो आपके लिए यह ट्रैवल मग एक बेहतर विकल्प हो सकता है। इसे भी ई-कॉमर्स पोर्टल से करीब 3 से 4 हजार रुपये में खरीदा जा सकता है। अगर तापमान की बात करें तो इसका उच्चतम तापमान 135 से 160 डिग्री है।

    जीप्पो हैंड वार्मर:

    जैसा की नाम से ही पता चलता है यह ठंड में आपके हाथों को गर्म रखेगा। यह प्रीमियम लाइटर फ्लूड का इस्तेमाल कर यूजर के हाथों को गर्म रखने में मदद करता है। इसे एक बार रिफल करने पर यह लगातार 8 घंटे तक काम कर सकता है। इसका डिजाइन काफी कॉम्पैक्ट है। ऐसे में इसे पॉकेट में भी रखा जा सकता है। इसे ऑनलाइन साइट से करीब 3,000 रुपये में खरीद जा सकता है।

    आउटडोर एलसीडी थर्मोमीटर:

    ठंड में कहीं भी बाहर जाने से पहले लगभग हम सभी मौसम का हाल जान लेते हैं। वैसे तो इसके लिए कई एप्स मौजूद हैं। लेकिन एक ऐसा थर्मोमीटर भी लॉन्च किया गया था। जो बाहर का मौजूदा तापमान बताने के साथ-साथ न्यूनतम और उच्चतम तापमान की जानकारी भी दे देता है। इसे भी ई-कॉमर्स वेबसाइट से खरीदा जा सकता है। इसकी कीमत करीब 2,000 रुपये है।

    इलेक्ट्रिक फुट वार्मर मैट:

    ठंड के मौसम में लोग अक्सर इस बात की शिकायत करते हैं कि उनके पांव हमेशा ठंडे रहते हैं। ऐसे में इस समस्या का समाधान निकालते हुए भी एक गैजेट पेश किया गया था। यह एक फुट वार्मर फ्लोरमैट है। इस मैट को प्लग से कनेक्ट कर पांव के नीचे रखें। इससे पैरों को गर्माहट मिलती है। इसके लिए आपको थोड़े ज्यादा पैसे खर्चने होंगे। इसकी कीमत ऑनलाइन साइट्स पर करीब 6 से 7 हजार रुपये है।

    यह भी पढ़ें:

    डिजिटल इंडिया से देश में सभी के पास होगी इंटरनेट की सुविधा: दूरसंचार मंत्री

    2018 में आने वाले एप्पल आईफोन्स में बेहतर बैटरी लाइफ के लिए होंगी नई Chips: रिपोर्ट

    एयरटेल के Family प्लान को टक्कर देने वोडाफोन लाया RED Together स्कीम