Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    2018 में आने वाले एप्पल आईफोन्स में बेहतर बैटरी लाइफ के लिए होंगी नई Chips: रिपोर्ट

    By Sakshi PandyaEdited By:
    Updated: Fri, 01 Dec 2017 01:05 PM (IST)

    एप्पल आईफोन में बैटरी की परेशानी होगी दूर, कंपनी ला रही यह नई तकनीक

    2018 में आने वाले एप्पल आईफोन्स में बेहतर बैटरी लाइफ के लिए होंगी नई Chips: रिपोर्ट

    नई दिल्ली (टेक डेस्क)। एप्पल आईफोन यूजर्स को फोन में आने वाली सबसे बड़ी परेशानी आईफोन की बैटरी लाइफ से सम्बंधित ही रहती है। लेकिन शायद आने वाले वर्ष तक आईफोन यूजर्स को इस परेशानी से निजात मिल जाएगा। ऐसी खबर है की वर्ष 2018 में एप्पल, आईफोन की बैटरी लाइफ पर कार्य करने वाला है। एक रिपोर्ट के अनुसार एप्पल 2018 में आने वाले आईफोन्स के लिए पावर मैनेजमेंट चिप्स डिजाइन कर रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बैटरी लाइफ की परेशानी से मिलेगा छुटकारा: 

    रिपोर्ट के अनुसार एप्पल 2018 के लिए तीन आईफोन्स पर काम कर रहा है। इन फोन्स में फुल विजन डिस्प्ले दिया जाएगा। Nikkei की लेटेस्ट रिपोर्ट के अनुसार- एप्पल 2018 में आने वाले आईफोन्स में से आधी पावर मैनेजमेंट चिप्स को बदल सकता है। हालांकि, रिपोर्ट में यह भी कहा गया की यह काम 2019 तक टाला भी जा सकता है। फिलहाल, एप्पल प्रोडक्ट्स की पावर मैनेजमेंट चिप यूके में आधारित डायलॉग में डिजाइन की जाती हैं।

    आईफोन की प्राइवेसी और स्मूथ रनिंग से तो सभी खुश रहते हैं। लेकिन एप्पल आईफोन में सबसे बड़ी कमी बैटरी की ही कही जाती है। सैमसंग नोट सीरीज जैसे प्रतिद्वंदियों के सामने एप्पल कम बैटरी साइज उपलब्ध करवाती है। यहां तक की आईफोन X की बैटरी भी कुछ खास बड़ी नहीं है। एप्पल के नई चिप ताइवान की TSMC में डिजाइन होने की योजना है। इससे पहले एक रिपोर्ट में बताया गया था की एप्पल अपने खुद के GPU मैन्युफेक्चर करने की भी योजना बना रही है। हालांकि, ऐसा होने में अभी दो वर्षों का समय लग सकता है।

    2018 के आईफोन में क्या होगा खास: 

    2018 में आने वाली आईफोन की सीरीज तीन वैरिएंट्स में आ सकती है। इसमें एक 5.8 इंच, दूसरा 6.2 इंच और तीसरा 6.0 इंच डिस्प्ले के साथ आ सकता है। इन तीनों ही फोन्स में फेस आईडी और फुल विजन डिस्प्ले दिया जाएगा। एप्पल विश्लेषक Ming Chi Kuo के अनुसार एप्पल के 6 इंच वाले फोन की मिड-रेंज में आने की सम्भावना है। इसमें एलसीडी डिस्प्ले दिया जाएगा। बाकि दो फोन्स में OLED डिस्प्ले दिया जाएगा। रिपोर्ट्स में यह भी बताया गया है की 2018 में एप्पल SE 2 भी लाया जा सकता है। 

    यह भी पढ़ें:

    दमदार फीचर्स के साथ भारतीय बाजार में उपलब्ध इन स्मार्टफोन्स की कीमत है 35000 रुपये से कम

    वोडाफोन इन 4जी स्मार्टफोन्स पर दे रहा 2200 रुपये का कैशबैक ऑफर

    आइडिया दे रहा 1 जीबी डाटा प्रतिदिन, अनलिमिटेड कॉलिंग और 100 SMS रोजाना