Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वोडाफोन इन 4जी स्मार्टफोन्स पर दे रहा 2200 रुपये का कैशबैक ऑफर

    By Shilpa SrivastavaEdited By:
    Updated: Fri, 01 Dec 2017 10:36 AM (IST)

    अगर आप इन स्मार्टफोन्स में कोई फोन खरीदते हैं तो आपको वोडाफोन की तरफ से कैशबैक दिया जाएगा

    वोडाफोन इन 4जी स्मार्टफोन्स पर दे रहा 2200 रुपये का कैशबैक ऑफर

    नई दिल्ली (टेक डेस्क)। टेलिकॉम कंपनी वोडाफोन इंडिया ने फोन निर्माता माइक्रोमैक्स के साथ साझेदारी की है। इसके तहत ग्राहकों को माइक्रोमैक्स के एंट्री-लेवल 4जी स्मार्टफोन्स के साथ कैशबैक ऑफर दिया जाएगा। इससे पहले वोडाफोन ने माइक्रोमैक्स भारत 2 अल्ट्रा पर कैशबैक ऑफर दिया था। आपको बता दें कि वोडाफोन ही नहीं, रिलायंस जियो ने भी अपने 4जी फीचर फोन पर कैशबैक ऑफर पेश किया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जानें वोडाफोन के नए ऑफर के बारे में:

    वोडाफोन चार माइक्रोमैक्स फोन पर कैशबैक दे रही है। इनमें माइक्रोमैक्स भारत 2 प्लस, माइक्रोमैक्स भारत 3, माइक्रोमैक्स भारत 4 और माइक्रोमैक्स कैनवस 1 शामिल हैं। इस ऑफर का फायदा नए व मौजूदा ग्राहक उठा सकते हैं। इसके लिए उन्हें उपरोक्त फोन्स में कोई एक फोन खरीदना होगा। इसके बाद 36 महीनों के लिए कम से कम 150 रुपये प्रति महीने का रिचार्ज कराना होगा। इसमें पहले 18 महीने के बाद 900 रुपये का कैशबैक और फिर 18 महीने के बाद 1,300 रुपये का कैशबैक दिया जाएगा। यानी यूजर को 2,200 रुपये का कैशबैक मिलेगा। यह कैशबैक यूजर्स को वोडाफोन एम-पैसा वॉलेट में दिया जाएगा।

    माइक्रोमैक्स के फोन्स की कीमत:

    • माइक्रोमैक्स भारत 2 प्लस की कीमत 3,749 रुपये है। पूरा कैशैबक मिलने के बाद यह फोन 1,549 रुपये का रह जात है।
    • माइक्रोमैक्स भारत 3 को 4,499 रुपये में पेश किया गया था। पूरा कैशबैक मिलने के बाद फोन की कीमत 2,299 रुपये रह जाती है।
    • माइक्रोमैक्स भारत 4 की कीमत 4,999 रुपये है। कैशबैक के बाद इसकी कीमत 2,799 रुपये रह जाती है।
    • माइक्रोमैक्स कैनवस 1 की कीमत 5,999 रुपये है। कैशबैक के बाद इसकी कीमत 3,799 रुपये रह जाती है।

    जियो भी दे रही कैशबैक ऑफर:

    इससे पहले रिलयांस जियो ने 4जी फीचर फोन लॉन्च किया था। कंपनी इस फोन पर कैशबैक ऑफर दे रही है। जियोफोन को शून्य कीमत में लॉन्च किया गया था। इस फोन को खरीदने के लिए 1,500 रुपये की रिफंडेबल राशि देनी होगी। इस राशि को 3 वर्ष बाद ग्राहकों को वापस कर दिया जाएगा। इस फोन को प्री-बुक करने के लिए ग्राहकों को 500 रुपये देने होंगे और बाकी के 1,000 रुपये डिलीवरी के समय देने होंगे।

    JioPhone के फीचर्स:

    यह फोन सिंगल सिम सपोर्ट करता है। इसमें 2.4 इंच का QWVGA डिस्प्ले दिया गया है। यह फोन 1.2 गीगाहर्ट्ज स्प्रेडट्रम SPRD 9820A/QC8905 ड्यल-कोर प्रोसेसर और 512 एमबी रैम से लैस है। इसमें 4 जीबी की इंटरनल मैमोरी दी गई है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। बेसिक फोटोग्राफी के लिए इसमें 2 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है। वहीं, फ्रंट पैनल पर वीजिए कैमरा मौजूद है। फोन को पावर देने के लिए इसमें 2000 एमएएच की बैटरी दी गई है।

    यह भी पढ़ें:

    आइडिया दे रहा 1 जीबी डाटा प्रतिदिन, अनलिमिटेड कॉलिंग और 100 SMS रोजाना

    ट्राई ग्रामीण इलाकों में 100 एमबी डाटा देगा फ्री, टेलिकॉम डिपार्टमेंट को दिया सुझाव

    UIDAI ने एयरटेल के खिलाफ दिए जांच के आदेश, गलत तरीके से अकाउंट खोलने का लगा आरोप